Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Hike: कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में बढ़ोत्तरी, इतने रुपये बढ़ गए दाम; जानें आपके शहर में क्या है रेट

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 08:15 AM (IST)

    दिवाली से पहले महंगाई ने लोगो को थोड़ा और परेशान किया है। आज नवंबर की पहली तारीख को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आज से तेल कंपनियों नेकमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1833 रुपये हो गई। पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले आज 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तो स्थिर रखा लेकिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 101.50 रुपये की बढ़ोतरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    101.50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब राजधानी दिल्ली में एलपीजी का कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1833 रुपये हो गई है। हालांकि आपको बता दें कि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

    ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: पहली तारीख को अपडेट हुए पेट्रोल और डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

    किस शहर में क्या है रेट?

    कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत इस प्रकार है:

    शहर नई कीमत पुरानी कीमत
    दिल्ली 1833 रुपये 1731 रुपये
    मुंबई 1785.50 रुपये 1684 रुपये
    चैन्नई 1999.50 रुपये 1898 रुपये
    कोलकाता 1943 रुपये 1839.50 रुपये

    पिछले महीने भी बढ़ी थी कीमत

    तेल कंपनियों ने पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 209 रुपये बढ़ाया था। हालांकि सितंबर में तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 157 रुपये की कटौती की थी।

    घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

    देश में आज घरेलू गैस सिलेंडर यानी हमारे और आपके रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आपको बता दें कि केंद्र सराकर ने अगस्त 2023 को रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की थी।

    इस कटैती के बाद घरेलू गैस की कीमत इस प्रकार थी:

    शहर घरेलू एलपीजी की कीमत
    दिल्ली 903 रुपये
    मुंबई 902 रुपये
    चैन्नई 918 रुपये
    कोलकाता 940 रुपये

    ये भी पढ़ें: GPF Withdrawal: जीपीएफ से पैसे निकालने के लिए नियमों में हुआ बदलाव, जानिए अब कितनी राशि की कर सकते हैं निकासी और क्या है पात्रता