सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Cut: जनवरी 2025 से लेकर अब तक कितना सस्ता हुआ आपका गैस सिलेंडर? आपके शहर में कब-कब हुई कितनी कटौती

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 04:57 PM (IST)

    हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में बदलाव किया जाता है। गैस एजेंसी 14 और 19 किलो वाले सिलेंडर में बदलाव करती है। आज हम जानेंगे कि जनवरी से लेकर अब तक गैस एजेंसी द्वारा कितना दाम घटाया (LPG Price Cut) गया है?

    Hero Image

    नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Price) में बदलाव किए जाते हैं। पहली तारीख को गैस एजेंसी 14 और 19 किलो वाले सिलेंडर के दामों में बदलाव (LPG Price Cut) करती है। हालांकि ये देखा गया है कि ये बदलाव ज्यादातर 19 किलो वाले सिलेंडर में होते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 19 किलो वाला सिलेंडर रेस्टोरेंट जैसे स्थानों में इस्तेमाल किया जाता है। सबसे पहले जानते हैं कि जनवरी से लेकर अब तक अलग-अलग शहरों में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव कितना कम किया गया है?

    दिल्ली में कितना कम हुआ दाम?

    तारीख कीमत
    1 जनवरी 2025 1804 रुपये
    1 फरवरी 2025 1797 रुपये
    1 मार्च 2025 1803 रुपये
    1 अप्रैल 2025 1762 रुपये
    1 मई 2025 1747.50 रुपये
    1 जून 2025 1723.50 रुपये
    1 जुलाई 2025 1665 रुपये
    1 अगस्त 2025 1631 रुपये
    1 सितंबर 2025 1580 रुपये
    1 अक्टूबर 2025 1595.50 रुपये
    1 नवंबर 2025 1590.50 रुपये

    कोलकाता में कितनी कम हुई कीमत?

    तारीख कीमत
    1 जनवरी 2025 1911 रुपये
    1 फरवरी 2025 1907 रुपये
    1 मार्च 2025 1913 रुपये
    1 अप्रैल 2025 1868 रुपये
    1 मई 2025 1851.50 रुपये
    1 जून 2025 1826 रुपये
    1 जुलाई 2025 1769 रुपये
    1 अगस्त 2025 1734 रुपये
    1 सितंबर 2025 1684 रुपये
    1 अक्टूबर 2025 1700.50 रुपये
    1 नवंबर 2025 1694 रुपये

    मुबंई में कितना कम हुआ दाम?

    तारीख कीमत
    1 जनवरी 2025 1756 रुपये
    1 फरवरी 2025 1749.50 रुपये
    1 मार्च 2025 1755.50 रुपये
    1 अप्रैल 2025 1713.50 रुपये
    1 मई 2025 1699 रुपये
    1 जून 2025 1674.50 रुपये
    1 जुलाई 2025 1616.50 रुपये
    1 अगस्त 2025 1582.50 रुपये
    1 सितंबर 2025 1531.50 रुपये
    1 अक्टूबर 2025 1547 रुपये
    1 नवंबर 2025 1542 रुपये

    चेन्नई में कितना कम हुआ भाव

    तारीख कीमत
    1 जनवरी 2025 1966 रुपये
    1 फरवरी 2025 1959.50 रुपये
    1 मार्च 2025 1965 रुपये
    1 अप्रैल 2025 1921.50 रुपये
    1 मई 2025 1906 रुपये
    1 जून 2025 1881 रुपये
    1 जुलाई 2025 1823 रुपये
    1 अगस्त 2025 1789 रुपये
    1 सितंबर 2025 1738 रुपये
    1 अक्टूबर 2025 1754 रुपये
    1 नवंबर 2025 1750 रुपये

    अब जानते हैं कि घरेलू सिलेंडर यानी 14 किलो वाले सिलेंडर के भाव में कितना बदलाव आया है?

    घरेलू सिलेंडर का दाम कितना बदला?

    इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू सिलेंडर का दाम अगस्त 2024 में लास्ट अपडेट हुआ है। 9 मार्च 2024 से ही अब तक सभी शहरों में 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम एक ऐसा जैसा चल रहा है। इनमें कोई  बदलाव नहीं है। 

    शहर आज की कीमत
    दिल्ली ₹853
    कोलकाता ₹879
    मुंबई ₹852.50
    चेन्नई ₹868.50

    14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

    सोर्स- इंडियन ऑयल वेबसाइट

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें