Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Today: बजट से पहले लोगों को लगा झटका, बढ़ गए सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 01 Feb 2024 07:12 AM (IST)

    LPG Cylinder Latest Price हर महीने की पहली तारीख को देश की तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज करती है। आज भी इनके नए रेट अपडेट हो गए हैं। बता दें कि देश के सभी शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। हालांकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई है। आज 11 बजे संसद में अंतरिम बजट पेश होगा।

    Hero Image
    बढ़ गए सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। LPG Price 1 February: 1 फरवरी 2024 को देश के सभी शहरों में एलपीजी सिलेंडर के रेट (LPG Cylinder Price) अपडेट हो गए हैं। तेल कंपिनयों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों (Commercial Cylinder price) को बढ़ा दिया है। वहीं, घरेलू सिलेंडर के रेट अभी भी स्थिर है। उसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 14 रुपये का इजाफा किया है। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1769.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1708.50 रुपये, चेन्नई में 1937 रुपये में कमर्शियल सिलेंडर मिलेगा।

    आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली है। इस साल आम चुनाव की वजह से 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।

    चुनाव के परिणामों के बाद नई सरकार द्वारा यूनियन बजट (Union Budget) लाया जाएगा। अंतरिम बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी ने आम जनता को झटका दिया है।

    यह भी पढ़ें- Budget 2024: कहां, कैसे और कितने बजे देखें LIVE अंतरिम बजट? यहां जानें सबकुछ

    घरेलू सिलेंडर की कीमत

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14 किलोग्राम सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इसी तरह मुंबई में यह 902 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है।

    आपको बता दें कि सरकार ने आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया था। इनकी कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इस से पहले घरेलू सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी।

    पेट्रोल-डीजल के रेट

    हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) अपडेट होते हैं। यह रेट क्रूड ऑयल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है। मई 2022 से इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    आज भी सभी शहरों में ताजा कीमत जारी हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रचति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

    यह भी पढ़ें- Interim VS Regular Budget: दोनों बजट में क्या है अंतर, कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर

     

    comedy show banner
    comedy show banner