Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Cylinder: सब्जी खरीदने जितना आसान हो जाएगा गैस सिलेंडर लेना, नियमों में होने जा रहा है ये बदलाव

    LPG Cylinder घरेलू सिलेंडर को लेने के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसमें जल्द ही QR कोड की सुविधा दी जाएगी। इसके इस्तेमाल से इससे जुड़े सारे कामों को करना आसान हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं एलपीजी सिलेंडरों से जुड़े सारे नए नियम।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 03:31 PM (IST)
    Hero Image
    LPG cylinders Will Come With QR Codes In India, See Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LPG Cylinders New Service: एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर आ गई है। घरेलू सिलेंडरों की डिलीवरी के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि LPG सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड (QR code) के साथ आएंगे, जो घरेलू सिलेंडर की डिलीवरी और इससे जुड़ी सुविधाओं के लेने में मदद करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाले 'विश्व एलपीजी सप्ताह 2022' कार्यक्रम के वीडियो में पुरी को अधिकारियों से बातचीत करते हुए इसके बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने क्यूआर कोड की झलक भी दिखाई। बता दें कि क्यूआर कोड एक तरह का बारकोड होता है, जिसे स्कैनर की मदद से रीड किया जाता है। 

    कैसे मिलेगा सिलेंडर में QR कोड

    घरेलू सिलेंडर में QR कोड की सुविधा देने के लिए मौजूदा सिलेंडरों पर इसे चिपकाया जाएगा और नए सिलेंडरों पर वेल्डेड किया जाएगा, जिसे स्कैन करके उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलपीजी के पहले बैच में 20,000 सिलेंडरों को कोड के साथ जारी किया गया है, जबकि आने वाले तीन महीनों में सभी 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर कोड के साथ लगाए जाएंगे।

    इन मामलों में मिलेगा फायदा

    QR कोड के लागू हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को सिर्फ इसकी डिलीवरी में ही राहत नहीं मिलेगी, बल्कि इससे सिलेंडर चोरी होने के खतरे में भी कमी होने की उम्मीद जताई जा रही है। क्यूआर कोड के जरिए लोग इसके चोरी होने पर आसानी से इसे ट्रैक कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इससे सिलेंडर का सही वजन, इसके लीकेज जैसी तमाम जानकारियां ली जा सकेंगी।

    ये भी पढ़ें-

    No Cost EMI की कितनी कीमत चुकाते हैं आप? क्या वाकई फ्री होती है ये सुविधा, जानिए इसके बारे में सभी डिटेल

    Post Office Savings Schemes: इस सरकारी स्कीम में 123 महीने में हो रहा पैसा डबल, ब्याज दर बढ़ने का हुआ फायदा