Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    36% की तेजी दिखा सकता है ये रियल एस्टेट शेयर, एक साल से घाटे में चल रहा, अब ब्रोकरेज को बड़े उछाल की उम्मीद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:17 PM (IST)

    Lodha Macrotech Developers Shares ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी लोढ़ा मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों पर खरीदी की राय दी है। अपनी रिपोर्ट में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर बड़ा टारगेट प्राइस दिया है। इस स्टॉक का मौजूदा भाव 1390 रुपये है।

    Hero Image
    मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदी की राय दी है।

    नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में घर व वाहनों की बिक्री बढ़ने की संभावना रहती है इसलिए रियल एस्टेट और ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में बढ़ोतरी की उम्मीद रहती है। देश के दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने रियल एस्टेट सेक्टर की नामी कंपनी लोढ़ा मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (Lodha Macrotech Developers Limited) के शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। खास बात है कि यह रियल एस्टेट स्टॉक (Real Estate Sector Share) अपने करंट मार्केट प्राइस से 36 फीसदी तक का उछाल दिखा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल ने रिपोर्ट में क्या कहा

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि लोढ़ा मैक्रोटेक डेवलपर्स की प्री-सेल्स में 20% CAGR की दर से वृद्धि की उम्मीद है, और इसका क्रेडिट बेहतर हाउसिंग कलेक्शन को जाता है। चूंकि, कंपनी ने पुणे में प्रवेश किया और बेहतर गति से अपना बिजनेस विस्तार कर रही है। इसके अलावा, कंपनी ने बेंगलुरु में अपना पायलट फेज पूरा कर लिया है और वित्त वर्ष 25 में 66 अरब रुपये के GDV वाली 5.6 मिलियन वर्ग फुट के एक प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के साथ विस्तार करना शुरू कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- बड़ी मंदी के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार तेजी, त्योहारी सीजन से पहले करना चाहिए खरीदारी? जानिए टारगेट

    इसके अलावा, लोढ़ा मैक्रोटेक डेवलपर्स मजबूत किराया हासिल करने के लिए अपने कमर्शियल और इंडस्ट्रियल पोर्टफोलियो का विस्तार भी कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि हमारा मानना ​​है कि कंपनी की निरंतर गति से परियोजनाओं का अधिग्रहण करने की क्षमता काफी अच्छी है और समय पर प्रोजेक्ट डिलीवरी से ग्रोथ को मजबूती मिलेगी।

    शेयर पर टारगेट प्राइस

    मोतीलाल ओसवाल ने लोढ़ा मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों पर 1870 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। फिलहाल, इस शेयर 1388 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में मौजूदा स्तरों से शेयरों में 35 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 11 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)