बड़ी मंदी के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जोरदार तेजी, त्योहारी सीजन से पहले करना चाहिए खरीदारी? जानिए टारगेट
Asian Paints Share Target Price एशियन पेंट्स के शेयरों में जून 2025 से लगातार खरीदारी देखने को मिल रही है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म ने पेंट इंडस्ट्री और एशियन पेंट्स के शेयरों पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयरों पर डबल अपग्रेड के साथ बाय रेटिंग दी है।

नई दिल्ली। लंबे वक्त से मंदी की मार झेल रहे एशियन पेंट्स के शेयरों में अब तेजी का सिलसिला शुरू हो चुका है। नवंबर 2024 के बाद अब पहली बार इस पेंट कंपनी के शेयरों ने 2500 रुपये का लेवल पार किया है। एशियन पेंट्स के शेयरों ने 9 जुलाई को 2535 रुपये का हाई लगाया। दरअसल, पिछले साल अक्तूबर और नवंबर में एशियन पेंट्स के शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी, और यह लगातार गहराती गई।
मार्च 2025 में इस पेंट कंपनी के शेयरों ने 2129 रुपये का निचला स्तर छुआ। इसके बाद से शेयर एक दायरे में कारोबार करते रहे। पिछले महीने से एशियन पेंट्स के शेयरों में खरीदारी लौटी है और भाव 2174.80 से 2535 रुपये तक पहुंच गया है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी एशियन पेंट्स के शेयरों पर डबल अपग्रेड दिया है।
जेफरीज का शेयरों पर नया टारगेट प्राइस
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयरों पर डबल अपग्रेड दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयरों को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड करके Buy कर दिया है, और टारगेट प्राइस 2,830 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसका मतलब है कि मौजूदा स्तरों से एशियन पेंट्स के शेयर की कीमत में 12% की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।
रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने क्या कहा
जेफरीज़ के अनुसार, पिछली कुछ तिमाहियों में कई कंज्यूमर कंपनियों को ग्रोथ, कॉम्पिटिशन और मार्जिन से जुड़ी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा है, जिसका असर शेयर कीमतों पर पड़ा है। हालाँकि, कुछ समस्याओं (मांग, मार्जिन, आदि) में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, जबकि कॉम्पिटिशन बना रह सकता है। ऐसे में जेफरीज को एशियन पेंट्स में पॉजिटिव बदलाव की संभावना दिख रही है।
इससे पहले घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी पेंट इंडस्ट्री पर अपना नेगेटिव आउटलुक वापस ले लिया था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एशियन पेंट्स के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपये प्रति शेयर कर चुकी है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।