Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN को Aadhaar से लिंक करने का अब आखिरी मौका! इस तरह से घर बैठे चुटकियों में कर सकते हैं ये काम

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 07:00 AM (IST)

    अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में कई सरकारी कामकाज में आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    link your PAN with your Aadhaar at home follow these easy steps

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत सरकार ने PAN को Aadhaar से लिंक करने के लिए अब तक कई मौके दिए हैं। शुरुआत में गवरमेंट के लिए इसके लिए अंतिस तिथि 31 मार्च, 2022 तक निर्धारित की थी। बाद में इसे 1,000 रुपये के शुल्क के साथ 31 मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया था। अभी फिरसे आधार को पैन से लिंक करने की समयसीमा को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हैं, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में कई सरकारी कामकाज में आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन दोनो ही डॉक्यूमेंट्स को आपस में लिंक करने के लिए आपको 1,000 रुपये का भुगतान करते हुए इस प्रक्रिया से गुजरना होगा।

    भुगतान के लिए अधिकृत बैंक चुनें

    एक हजार रुपये के भुगतान के लिए आप एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक, फेडरल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, करूर वैश्य बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को चुन सकते हैं।

    फॉलो करें ये स्टेप

    1. सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाएं और क्विक लिंक्स सेक्शन से Link Aadhaar पर क्लिक करें
    2. पैन और आधार नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें
    3. प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके सत्यापित करें और Income Tax tile पर क्लिक करें
    4. निर्धारण वर्ष 2023-24 और अन्य प्राप्तियों (500) के रूप में भुगतान का प्रकार चुनें और Continue पर क्लिक करें
    5. अन्य बॉक्स के लिए 1000 रुपये की राशि पहले से भरी जाएगी, Continue पर क्लिक करें
    6. अगले पेज पर भुगतान का तरीका चुनें जो चयनित बैंक की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करेगा
    7. अपने पैन को आधार से लिंक करने के लिए भुगतान पूरा करें