Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    R Doraiswamy नियुक्त हुए LIC के नए एमडी, सरकार ने लगाई मोहर, 1 सितंबर से संभालेंगे कार्यभार

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 04:04 PM (IST)

    भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर आर दोराईस्वामी को नियुक्त किया गया है। यह 1 सितंबर 2023 के बाद से अपना कार्यभार संभालेंगे। इस से पहले मिनी आईपीई एसआईसी के प्रबंध निदेशक थे। एफएसआईबी ने जून में आर दोराईस्वामी का नाम की सिफारिश की थी। इस महीने एलआईसी ने अपने तिमाही नतीजों का भी एलान किया था।

    Hero Image
    R Doraiswamy नियुक्त हुए LIC के नए एमडी

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सोमवार को कहा कि सरकार ने आर दोराईस्वामी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। वह 1 सितंबर, 2023 से या फिर उसके बाद से अपना पदभार संभालेंगे। वहीं उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख 31 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक होगी। आर दोराईस्वामी को आईपीई मिनी के स्थान पर एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस से पहले एलआईसी के प्रबंधक मिनी आईपीई (Mini Ipe ) थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एफएसआईबी ने दोराईस्वामी के नाम की सिफारिश की

    राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाले वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने जून में एमडी के रूप में दोराईस्वामी के नाम की सिफारिश की थी। एफएसआईबी का नेतृत्व कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा करते हैं।

    एलआईसी के प्रबंध निदेशक की नियुक्ति वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव, आईआरडीएआई के अध्यक्ष देबाशीष पांडा, पूर्व एलआईसी प्रबंध निदेशक उषा सांगवान और पूर्व ओरिएंटल इंश्योरेंस प्रबंध निदेशक ए वी गिरिजा कुमार हैं द्वारा किया गया है।

    एलआईसी के तिमाही नतीजे

    चालू वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी के नेट प्रॉफिट कई गुना बढ़ गया है। अब कंपनी का नेट प्रॉफिट 683 करोड़ रुपये हो गया है। इस तिमाही कंपनी का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये रह गया है। इस से एक साल पहले की अवधि में कंपनी का प्रीमियम 7,429 करोड़ रुपये था। जून 2023 के अंत में कंपनी का नेट इनकम 90,309 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का नेट इनकम 69,571 करोड़ रुपये था।