LIC पॉलिसी धारकों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से शुरू स्पेशल रिवाइवल कैंपेन, लेट फीस पर 30% अधिकतम ₹5000 की छूट
एलआईसी ने लैप्स हो चुकी पॉलिसीज को फिर से चालू करने के लिए एक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन शुरू किया है। इस अभियान में लेट फीस पर विशेष छूट दी जा रही है। इस ...और पढ़ें

नई दिल्ली। नए साल के मौके पर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने करोड़ों पॉलिसीधारकों को एक बड़ी सौगात दी है। दरअसल, एलआईसी ने लैप्स हो चुकी पॉलिसीज को फिर से चालू करने के लिए एक स्पेशल रिवाइवल कैंपेन (LIC Special Revival Campaign) चलाया है। इस अभियान में एलआईसी लेट फीस पर विशेष छूट दे रही है।
LIC का रिवाइवल कैंपेन की तारीख
भारतीय जीवन बीमा निगम, लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर शुरू करने के लिए रिवाइवल कैंपेन चला रहा है। इसके तहत 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक बंद हो चुकी पॉलिसीज को शुरू किया जा सकता है।
स्पेशल रिवाइवल कैंपेन में कितनी छूट
एलआईसी के इस विशेष पुनर्चलन अभियान में सभी नॉन-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान पर लेट फीस में रियायत दी जा रही है। इस स्कीम के तहत बीमाधारकों को विलंब शुल्क में 30% या अधिकतम 5000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

रिवाइवल कैंपेन से जुड़े नियम व शर्तें
एलआईसी के इस स्पेशल कैंपेन के तहत, पॉलिसी को पहले बिना भुगतान किए प्रीमियम की तारीख से 5 साल के अंदर, पॉलिसी के नियमों और शर्तों को पूरा करने पर फिर से शुरू किया जा सकता है।
जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अविध के दौरान कालातीत हो गई हैं और पॉलिसी की अविध पूरी नहीं हुई है, वे इस अभियान में फिर से शुरू करने के लिए योग्य हैं। हालांकि, मेडिकल/ स्वास्थ्य आवकताओं पर कोई रियायत नहीं मिलेगी।
यह अभियान उन पॉलिसीधारकों के फायदे के लिए शुरू किया गया है जो किसी भी मुश्किल हालात के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। पूरा इंश्योरेंस लाभ पाने के लिए पॉलिसी को चालू रखना ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें- सरकार के एक फैसले से LIC को लगा ₹11500 करोड़ का चूना, आम निवेशकों के भी डूबे ₹70000 करोड़, आखिर क्या हुआ ऐसा?
पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करना और इंश्योरेंस कवर को बहाल करने की हमेशा सलाह दी जाती है। LIC अपने पॉलिसीधारकों और उनके परिवार के सदस्यों की भलाई के लिए सुरक्षित रहने की उनकी इच्छा को महत्व देता है। यह अभियान LIC के पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी को फिर से शुरू करने और अपने प्रियजनों के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का एक अच्छा अवसर देता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।