Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC ने लॉन्च की नई “जीवन किरण” पॉलिसी, मैच्योरिटी के बाद आपको वापस मिल जाएगा आपका प्रीमियम

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav Kumar
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम जीवन किरण है। यह पॉलिसी पॉलिसीधारकों को बीमा प्रीमियम के मैच्योरिटी के बाद लौटा देती है। यह पॉलिसी 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है। यदि पॉलिसीधारक परिपक्वता तक जीवित रहता है तो पॉलिसी के तहत भुगतान किया गया पूरा प्रीमियम वापस मिलता है।

    Hero Image
    LIC launches new "Jeevan Kiran" policy, you will get back your premium after maturity

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम है “जीवन किरण”।

    यह पॉलिसी एक नई गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी वाली जीवन बीमा पॉलिसी है जो मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारकों को उनके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम को 'वापस' लौटा देती है। इस पॉलिसी को 18-65 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम में नहीं होगा यह शामिल

    जीवन किरण पॉलिसी में यदि पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है तो उसे पॉलिसी के तहत भुगतान किया गया कुल प्रीमियम वापस मिल जाएगा लेकिन इस प्रीमियम में कोई अतिरिक्त प्रीमियम, राइडर प्रीमियम या भुगतान किया गया टैक्स शामिल नहीं होगा।

    मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलेगी इतनी राशि

    जीवन किरण पॉलिसी अवधि के दौरान यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में, मूल बीमा राशि, वार्षिक प्रीमियम के सात गुना के बराबर राशि या तब तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, पॉलिसीधारक के आश्रितों को सौंपी जाती है।

    एकल प्रीमियम प्लान के मामले में, नामांकित व्यक्तियों को मूल बीमा राशि या एकल प्रीमियम का 125 प्रतिशत, जो भी अधिक हो, प्राप्त होगा।

    कितनी है मैच्योरिटी अवधि?

    पॉलिसीधारकों के पास क्रमबद्ध तरीके से पांच साल की अवधि में परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प होता है। इसमें अपने नामांकित व्यक्तियों को देय मृत्यु लाभ के लिए भी पॉलिसीधारक विकल्प चुन सकते हैं।

    पॉलिसी के तहत न्यूनतम बीमा राशि, जो 10-40 वर्षों की अवधि के साथ आती है, 15 लाख रुपये है। नियमित प्रीमियम विकल्प के तहत न्यूनतम किस्त 3,000 रुपये और एकल प्रीमियम संस्करण के तहत 30,000 रुपये है।

    मिलता है राइडर एड करने का विकल्प

    धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान न करने वालों के लिए प्रीमियम अलग-अलग होती है जिसमें धूम्रपान करने वालों के लिए ज्यादा प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

    पॉलिसी दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर और दुर्घटना लाभ राइडर जैसे दो वैकल्पिक कवर के साथ आती है जो आधार पॉलिसी द्वारा प्रदान की जाने वाली बुनियादी सुरक्षा को मजबूत करती है।