Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC ने लॉन्च की शानदार रिटर्न देने वाली जीवन उमंग पॉलिसी, जानें इससे जुड़ी 10 बातें

    By Surbhi JainEdited By:
    Updated: Wed, 17 May 2017 01:34 PM (IST)

    LIC जीवन उमंग योजना से जुड़ी जानिए वो 10 बड़ी बातें आपके लिए जानना जरूरी हैं

    LIC ने लॉन्च की शानदार रिटर्न देने वाली जीवन उमंग पॉलिसी, जानें इससे जुड़ी 10 बातें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन (एलआईसी) ने मंगलवार को ‘जीवन उमंग’ नाम की एक खास एप लॉन्च की है। यह एक ऐसी योजना है जो कि 100 वर्ष की आयु तक कवर प्रदान करती है। इसमें पॉलिसी की परिपक्वता (maturity) या फिर पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु की सूरत में आपके परिजनों को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। हम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको इस योजना से जुड़ी वो 10 बड़ी बातें बताने की कोशिश करेंगे जिसे आप जानना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. LIC जीवन उमंग योजना 16 मई को लॉन्च कर दी गई है। यह बीमा पॉलिसी, बाजार जोखिम से रहित एक योजना है।

    2. LIC के मुताबिक इस योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की परिपक्वता या पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में नामित को एकमुश्त राशि का भुगतान किए जाने की सुविधा है।

    3. LIC के ‘जीवन उमंग’ की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किश्तें चुका दी गईं हैं तो बीमित व्यक्ति (जिसका बीमा हुआ है, या जिसने पॉलिसी ले रखी है) उसे गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाएगी।

    4. LIC की यह योजना 90 दिन से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है।

    5. LIC की इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25000 हजार या उसके गुणाकों में होगी और यह 15,20,25,30 सालों के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। इसमें जीवन बीमा कवरेज आजीवन के लिए होता है और इसके लिए आपको अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होता है।

    6. अगर आप सीमित अवधि के लिए यानी 15,20,25 और 30 वर्ष के लिए प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपको जीवन बीमा का 8 फीसद रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता है।

    7. निवेश के लिहाज से इसे एक बेहतर पॉलिसी कहा जा सकता है। इसमें निवेश एक तरह से फायदे का सौदा होगा।

    8. मौजूदा समय में सिर्फ सरकारी बॉन्डों में लगभग 18 लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश पर प्रतिफल औसतन 7.5 फीसद है।

    9. दिसंबर 2016 तक एलआईसी की कुल परिसंपत्तियां 12.81 फीसद बढ़कर 24.42 लाख करोड़ रुपये हो गई थीं जबकि एक साल पहले की अवधि में यह आंकड़ा 21.65 लाख करोड़ रुपये रहा था।

    10. एलआईसी की एकल प्रीमियम वाली सेवानिवृति लाभ वाली योजना (एन्यूटी प्लान) 'जीवन अक्षय' की भी बीते वित्त वर्ष में अच्छी मांग देखी गई।