Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIC Dhan Sanchay Plan: एलआईसी का नया प्लान लॉन्च, जानें इसकी पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 07:00 AM (IST)

    LIC Dhan Sanchay Plan एलआईसी का धन संचय प्लान 5 साल से अधिकतम 15 साल के लिए है। यिह प्लान आपको निश्चित इन बेनिफिटस देगा। साथ ही इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी हो सकेगी। यह एक सिंगल प्रीमिय लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान है।

    Hero Image
    Photo credit - LIC Dhan Sanchay Saving Plan

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। LIC Dhan Sanchay Saving Plan Launch: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की तरफ से मंगलार को एक नया धन संचय सेविंग प्लान (LIC Dhan Sanchay Saving Plan) लॉन्च किया गया। जो कि देशभर में आज यानी 14 जून 2022 से लागू हो गया है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही जीवन बीमा कवर सुविधा मुहैया कराता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 से 15 साल के लिए होगा प्लान 

    एलआईसी ने कहा कि इस प्लान की मेच्योरिटी की तारीख के बाद भुगतान के दौरान गारंटीड बेनेफिट्स दिए जाएंगे। साथ ही गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। एलआईसी का धन संचय प्लान 5 साल से लेकर अधिकतम 15 साल के लिए है। यह प्लान आपको निश्चित इनकम बेनिफिटस देगा। साथ ही इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की सुविधा मिलेगी। एलआईसी धन संचय प्लान में  लोन लेन की भी सुविधा मिलती है। साथ ही अतिरिक्त पैसे देकर आप राइडर्स भी खरीद सकते हैं।

    LIC ने लॉन्च किए चार प्लान 

    एलआईसी धन संजय योजना के तहत कुल चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके A और B प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड प्लान पेश किया जाएगा। साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम-एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। वही प्लान D में 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड कलर मिलेगा। इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है। जबकि इस प्लान के लिए मिनियम आयु वर्ष 3 साल है।

    कहां से खरीदें एलआईसी का धन संचय प्लान 

    एलआईसी के धन संचय प्लान को ऑफ लाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे ऑनलाइन मोड से भी खरीदने की सुविधा दी गई है।

    ये भी पढ़ें 

    Inflation Worries: क्‍या महंगाई बढ़ाने में क्रेडिट कार्ड्स भी निभाते हैं भूमिका? जानें क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय