क्रिप्टो कंपनियों के लिए खत्म नहीं हो रहीं मुश्किलें, 2023 में बढ़ा छंटनी और दिवालिया होने का खतरा
क्रिप्टो करेंसी के दाम में गिरावट और निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के कारण कई एक्सचेंज फर्मों को दिवालिया प्रक्रिया के आवेदन करना पड़ा है। वहीं कुछ कंपनियां खर्चों को कम करने के लिए छंटनी का सहारा ले रही हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के क्रिप्टो बाजारों में उथल-पुथल का दौर जारी है। बड़ी कंपनियां, ग्राहकों की ओर से लगातार की जा रही बिकवाली के कारण फंड की कमी का सामान कर रही हैं। साथ ही बिटकॉइन की कीमत में गिरावट और करेंसी के दाम रेगुलेटिड न होने के कारण निवेशक भी अब क्रिप्टो करेंसी से दूरी बना रहे हैं। वहीं, निवेशक ब्याज बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश का रुख कर रहे हैं।
2022 में FTX, Blockfi, Celsius और Voyager जैसी बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन कर चुके हैं। 2023 में भी ये सिलसिला रुका नहीं है।
ब्लॉकचेनडॉटकॉम (Blockchain.com)
क्रिप्टो ब्रोकरेज फर्म ब्लॉकचेनडॉटकॉम ने अपनी 28 प्रतिशत वर्कफोर्स और 110 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। इससे पहले कंपनी ने 150 कर्मचारियों को निकालने और अर्जेंटीना में ऑफिस को बंद करने का फैसला किया था।
कॉइनबेस (Coinbase)
यूएस के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज फर्म कॉइनबेस ने अपने 20 प्रतिशत स्टाफ (950 कर्मचारियों) को निकालने का फैसला किया है। कंपनी ने कहा है कि ये फैसला पुर्नगठन योजना के तहत लिया गया है। सितंबर के अंत तक कंपनी में 4,700 कर्मचारी थे।
जेनेसिस (Genesis)
एक अन्य क्रिप्टो फर्म जेनेसिस की ओर से 30 प्रतिशत स्टाफ की छंटनी कर दी गई है। साथ ही दो सहयोगी कंपनियों के साथ दिवालिया प्रक्रिया के आवेदन किया है।
लूनो (Luno)
लंदन स्थित क्रिप्टो फर्म लूनो भी दिक्कतों का सामना कर रही है। कंपनी ने करीब 35 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी की है।
हुओबी (Huobi)
क्रिप्टो फर्म हुओबी ने अपने खर्चों को कम करने के लिए अपने स्टाफ के पांचवें हिस्से को निकाल दिया है। कंपनी ने कहा कि सभी यूजर्स के क्रिप्टो एसेट्स पूरी तरह से सुरक्षित है।
ये भी पढ़ें-
Amazon में वर्क फ्रॉम होम हुआ खत्म, अब कर्मचारियों को इतने दिन करना होगा ऑफिस से काम
Indusind Bank ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब निवेशकों को मिल रहा इतने प्रतिशत का रिटर्न
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।