Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon में वर्क फ्रॉम होम हुआ खत्म, अब कर्मचारियों को इतने दिन करना होगा ऑफिस से काम

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:42 AM (IST)

    दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने एक मेल भेज कर्मचारियों को हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने को कहा है। हालांकि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Amazon Announces Work From Office from 1 May

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों के पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम को खत्म कर दिया है। कंपनी की ओर से कर्मचारियों को भेजे गए मेल में कहा गया कि हफ्ते के कम से कम 3 दिन ऑफिस में रहकर काम करना होगा। ये नियम एक मई से लागू हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेजन की ओर से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब कोरोना वायरस का असर कम होने के कारण दुनिया की बड़ी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं और हाइब्रिड मॉडल की तरफ शिफ्ट हो रही है।

    छोटे बिजनेस को होगा फायदा

    कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव एंडी जेसी ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि ये फैसला पिछले हफ्ते हुई मीटिंग में लिया गया है। इस कदम से सीखना और सहयोग करना आसान हो जाएगा।

    आगे कहा कि इस बदलाव से पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के दर्जनों शहरों में मौजूद हमारे ऑफिस में कर्मचारियों के आने से आसपास स्थित हजारों छोटे बिजनेस को लाभ होगा।

    इन कर्मचारियों का रहेगा वर्क फ्रॉम होम

    अमेजन ने बताया कि ग्राहक सेवा और सेल्स से जुड़े कर्मचारी अभी भी वर्क फ्रॉम होम रहकर कार्य कर सकते हैं। बाकी के सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना होगा।

    अमेजन ने की छंटनी

    इस साल जनवरी में अमेजन ने अमेरिक, कनाडा और कोस्टा रिका में नौकरियों में छंटनी का एलान किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, इस छंटनी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था।

    ये भी पढ़ें-

    Indusind Bank ने एफडी की ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब निवेशकों को मिल रहा इतने प्रतिशत का रिटर्न

    कौन है George Soros, पीएम मोदी और अदाणी पर बयान सुर्खियां बटोरने की कवायद या विवाद को हवा देने की कोशिश