आ गई Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त, क्या आपके खाते में आया पैसा; ऐसे करें पता
लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 24वीं किस्त आज यानी 15 मई को जारी की जाएगी। इसका फायदा मध्यप्रदेश में रहने वाली सभी महिलाओं को मिलेगा। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा साल 2023 में की गई थी। इससे पहले लाडली बहना योजना की किस्त 10 तारीख को जारी होती थी। चलिए जानते हैं कि आप योजना से जुड़ा स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं?

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना के तहत 60 साल या उससे कम उम्र की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजना के तहत सभी महिलाओं को 1250 रुपये की सहायता दी जाती है। ये पैसा महिलाओं को डायरेक्ट उनके खाते में भेजा जाता है। आमतौर पर महिलाओं को 10 तारीख को ही किस्त प्रदान कर दी जाती है। लेकिन इस बार ये पैसा 15 मई को मिलने वाला है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसे लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा,”सीधी जिले में एक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थी के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।"
आज सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित करूंगा।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 15, 2025
मेरी बहनों का जीवन खुशहाल हो, यही मेरे जीवन का लक्ष्य और ध्येय है...… pic.twitter.com/QP8x5q1lgQ
ये किस्त या पैसा आपके खाते में कब तक आएगा। इसे आप स्टेटस चेक कर पता सकते हैं। चलिए इसके स्टेप्स को समझते हैं।
कैसे करें स्टेटस चेक?
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप पता लगा सकते हैं कि ये पैसा कब तक आएगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद होम पेज पर जाकर यहां आपको Application and Payment Status चेक करना होगा।
स्टेप 3- फिर अपना एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद कैप्चा कोड सहित मोबाइल पर मिला ओटीपी डाले।
स्टेप 5- वेरीफाई होने के बाद सर्च पर क्लिक करें। जिसके बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा।
इस तरह से आप पता लगा पाएंगे कि योजना से जुड़ी किस्त कब तक आएगी। इसके साथ ही अपना केवाईसी और मोबाइल नंबर योजना से जोड़ना जरूरी है, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। लाडली बहन के अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पैसे भी मिलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।