Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jan Dhan Yojana: 1 भी रुपये न हो चाहे अकाउंट में फिर भी मिलेंगे 10,000 रुपये, पीएम जनधन योजना में मिलती है ये सुविधाएं

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 06:50 PM (IST)

    वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री ने देश के सभी लोगों को बैंकिंग से जुड़ने के लिए पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) शुरू किया है। इस स्कीम में लोग जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कई तरह की सुविधा मिलती है। चलिए जानते हैं कि आप जनधन अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं और इसमें आपको क्या सुविधा मिलेगी।

    Hero Image
    पीएम जनधन योजना में मिलती है ये सुविधाएं

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बैंकिंग सिस्टम से सबकों लिंक करने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2017 में प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) शुरू किया था।

    इस योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो सकते हैं। इसमें कई बैंकिंग सर्विस भी मिलती है जैसे चेक बुक, पासबुक, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस आदि। इसके अलावा ग्राहक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है।

    ओवरड्राफ्ट सर्विस की वजह से अगर बैंक अकाउंट में बैलेंस नहीं है तब भी पैसे विड्रॉ किये जा सकते हैं।

    प्रधानमंत्री जन-धन योजना क्या है?

    इसमें जीरो बैलेंस (Zero Balance Account) बैंक अकाउंट खोले जाते हैं। अगर बैंक अकाउंट में राशि नहीं होती है तो मिनिमम बैलेंस मैंटेन चार्ज नहीं लगता है। इस योजना में इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जाता है। इस योजना ने करोड़ों देशवासियों को सेविंग्स अकाउंट, इंश्योरेसं और पेंशन जैसे कई लाभ देने में मदद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनधन अकाउंट कैसे ओपन करें?

    अगर आप भी इस योजना में शामिल होना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर अपना जनधन अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) और पैन कार्ड (Pan Card) होना जरूरी है।

    अकाउंट ओपन करने के लिए कम से कम 10 वर्ष की आयु होनी चाहिए। आप चाहें तो अपने पुराने सेविंग अकाउंट को भी जनधन में बदलवा सकते हैं।

    जनधन अकाउंट में मिलती है ये सुविधा

    • इस स्कीम के तहत जो अकाउंट खुलवाते हैं उसमें रूपे एटीएम कार्ड (Rupay ATM Card), 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, 30 हजार रुपए का लाइफ कवर और डिपॉजिट अमाउंट पर इंटरेस्ट मिलता है।
    • इसमें आपको 10 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
    • अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद 2000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
    • इस अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस मैंटेन नहीं करना होता है।
    • जनधन अकाउंट किसी भी बैंक में ओपन किया जा सकता है।