सिर्फ 4% ब्याज पर किसानों को मिलेगा लाखों रुपये का लोन, कैसे करें अप्लाई; क्या है योग्यता?
किसानों के हित के लिए सरकार आए दिन नई-नई योजना शुरू करती है। आज हम एक ऐसी स्कीम के बारे में बात करेंगे जिसके तहत किसानों को केवल 4 फीसदी में ही लाखों रुपये का लोन मिल सकता है। हम इस योजना से जुड़े पूरे प्रोसेस को बेहतर तरीके से समझेंगे। इसके साथ ही इसके लिए क्या योग्यता चाहिए ये भी देखेंगे।

नई दिल्ली। किसानों को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के जरिए कम ब्याज में अच्छे खासे अमाउंट का लोन मुहैया कराया जाता है। इस योजना का फायदा देश का कोई भी किसान उठा सकता है। हालांकि उसके लिए योजना से जुड़ी पात्रता को पूरा करना जरूरी है।
सबसे पहले जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर कितने रुपये तक लोन ऑफर किया जा रहा है।
कितने रुपये का मिल रहा है लोन?
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को शॉर्ट टर्म लोन ऑफर किया जाता है। इवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 के बजट में MISS स्कीम के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की थी।
ये लोन वैसे तो 7 फीसदी ब्याज के हिसाब से मिलता है। योजना के तहत लोन पर 1.5 फीसदी ब्याज सब्सिडी मिलती है और सब्सिडी की यह रकम लोन देने वाले बैंक को सरकार देती है। जो किसान लोन का भुगतान समय पर करता है, उसे ब्याज में और 3 फीसदी छूट मिलती है। इस तरह उस किसान के लिए वास्तविक ब्याज दर सिर्फ 4 फीसदी रह जाती है।
क्या होगी पात्रता?
अगर कोई भी किसान लोन के लिए अप्लाई करना चाहता है, तो नीचे बताए गए पात्रता को पूरा करना होगा।
इस योजना के लिए अलग-अलग तरह किसान पात्र है, जैसे-
- पशुपालन करने वाले किसान
- मछुआरे जिनके पास लाइसेंस है या मछली पकड़ने के लिए नाव हो
- मुर्गी पालन करने वाले किसान
- बटाईदार किसान
- किराएदार किसान जिसका खुद का खेत हो
- डेयरी किसान
कौन-से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे?
इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है-
वोटर आईडी, पैन कार्ड या आधार कार्ड की जरूरत होगी। ये डॉक्यूमेंट आपसे आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए मांगे जा सकते हैं।
कैसे करें योजना के लिए अप्लाई?
अगर आप केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो
करना होगा।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1- सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 3- अब इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेजों को जमा करें।
स्टेप 4- इसके बाद फॉर्म में भरी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इसके बाद इसे सबमिट कर दें। वेरीफाई होने के कुछ दिन बाद ही आपको बैंक की तरफ से लोन मिल जाएगा।
इस तरह से आप योजना के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-MSP news: धान-अरहर समेत 14 खरीफ फसलों पर एमएसपी का एलान, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुआ फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।