MSP news: धान-अरहर समेत 14 खरीफ फसलों पर एमएसपी का एलान, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुआ फैसला
केंद्र सरकार ने धान अरहर सोयाबीन समेत 14 खरीफ फसलाें के लिए इस साल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। अरहर दाल की एमएसपी में इस बार 450 रुपए प्रति क्विंटल की बड़ी बढ़ोतरी की गई है। वहीं धान का एमएसपी 69 रुपए बढ़ाकर 2369 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने धान, अरहर, सोयाबीन समेत सभी खरीफ फसलाें के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। कैबिनेट ने किसान क्रेडिट कार्ड पर भी बड़ा ऐलान किया है।
पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक वृद्धि निगरसीड (820 रुपये प्रति क्विंटल) के लिए की गई है, इसके बाद रागी (596 रुपये प्रति क्विंटल), कपास (589 रुपये प्रति क्विंटल) और तिल (579 रुपये प्रति क्विंटल) का एमएसपी सबसे अधिक बढ़ाया गया है।
खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2025-26
पीआईबी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, सामान्य धान का इस साल का एमएसपी 2369 रुपए प्रति क्विंटल होगा, जो पिछले साल के 2300 रुपए से 69 रुपए अधिक है। इसी तरह ग्रेड-ए धान का एमएसपी 2389 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो कि पिछले साल के 2320 रुपए से 69 रुपए अधिक है।
धान के अलावा अनाज की बात करें जो हाइब्रिड ज्वार की एमएसपी 3699 रुपए तय की गई है। यह पिछले साल के 3371 रुपए प्रति क्विंटल से 328 रुपए अधिक है। इसी तरह, मालडंडी ज्वार की एमएसपी 3699 रुपए तय हुई है, जो कि पिछले साल के 3421 रुपए प्रति क्विंटल से 328 रुपए अधिक है।
दालों की एमएसपी की बात करें तो सबसे अधिक बढ़ोतरी अरहर दाल में हुई है। इसमें पिछले साल के 7550 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले इस साल एमएसपी 450 रुपए बढ़ाकर 8000 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग दाल की एमएसपी पिछले साल के मुकाबले 86 रुपए बढ़ाकर 8768 रुपए कर दी गई है। पिछले साल इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपए था। उड़द की एमएसपी पिछले साल के 7400 रुपए प्रति क्विंटल के मुकाबले इस साल 400 रुपए बढ़ाकर 7800 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।