Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते IPO बाजार में रहेगी रौनक, आने जा रहे हैं 2000 करोड़ रुपये के पब्लिक इशू

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 11:49 AM (IST)

    दिसंबर के अंत में भी आईपीओ बाजार में हलचल रहने वाली है। KFintech का आईपीओ 19 दिसंबर को और Elin Electronics का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलने वाला है। दोनों कंपनियों की योजना कैपिटल मार्केट से 1975 करोड़ रुपये का जुटाने की हैं।

    Hero Image
    Upcoming IPOs next week KFintech and Elin Electronics IPO (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नया साल शुरू होने में कुछ दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन इससे पहले शेयर बाजार में आईपीओ निवेशकों को निवेश का एक और मौका मिलने वाला है। ऐसा इसलिए, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स और केफिन टेक्नोलॉजीज दो आईपीओ खुलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों कंपनियों की योजना कैपिटल मार्केट से 1975 करोड़ रुपये जुटाने की हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज (KFintech IPO) का आईपीओ 19 दिसंबर को और एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Elin Electronics IPO) का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलने जा रहा है।

    केफिनटेक आईपीओ (KFintech IPO)

    केफिनटेक आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 19 दिसंबर, 2022 से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। कंपनी को आईपीओ से 1500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 347-366 रुपये प्रतिशेयर रखा गया है। ये पूरा आईपीओ ओएफएस होगा, इसका मतलब यह है कि आईपीओ से मिलने वाला सारा पैसा प्रमोटर और निवेशकों के पास जाएगा। 26 दिसंबर, 2022 तक इसका अलॉटमेंट मिलने की उम्मीद है और 29 दिसंबर,2022 तक शेयर लिस्ट हो सकता है।

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ (Elin Electronics IPO)

    एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स का पब्लिक इशू 20 दिसंबर, 2022 को खुलने जा रहा है। 20 दिसंबर को ये आईपीओ आम निवेशकों के लिए खुल जाएगा। इस आईपीओ से कंपनी को 475 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसमें 175 करोड़ रुपये का फ्रेश इशू और 300 करोड़ का ओएफएस शामिल है। कंपनी का शेयर 30 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट हो सकता है।

    2022 में आईपीओ की लगी कतार

    बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2022 में अब तक कुल 83 आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुए हैं, जिसमें से 63 आईपीओ की लिस्टिंग सकारात्मक हुई थीं, जबकि 20 नकारात्मक क्षेत्र में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद 83 आईपीओ में से 68 कंपनियां अपने इशू प्राइस से ऊपर, जबकि 15 कंपनियां अपने इशू प्राइस से नीचे कारोबार कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें-

    वित्त मंत्री की अध्यक्षता में GST Council की बैठक आज, गैर-अपराधीकरण और टैक्स चोरी पर चर्चा संभव

    Twitter ने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट किया सस्पेंड, इससे पहले कई पत्रकारों के हैंडल पर लगाया था बैन

     

    comedy show banner
    comedy show banner