सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karachi Stock Exchange today: पाकिस्तान शेयर बाजार में फिर गिरावट शुरू, निवेशकों का दिखा डर

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:29 AM (IST)

    कल यानी 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज (Karachi Stock Exchange ) के केएसई 100 में हाहाकार मच गया था। कल ये इंडेक्स 7000 अंक गिर चुका था। जो आज रिकवर होते दिखाई दे रहा है। अभी खबर लिखते समय पाकिस्तान का केएसई 2000 अंक की बढ़ोतरी के साथ 105642 पर ट्रेड कर रहा है। जो साफ तौर पर कल हुई बिकवाली का रिकवरी है।

    Hero Image
    7000 अंक गिरने के बाद पाकिस्तान शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कराची स्टॉक एक्सचेंज के केएसई 100 (KSE 100) में 2.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कल इसके इंडेक्स में लगभग 7 फीसदी की गिरावट थी। कल पाकिस्तान का शेयर बाजार इतना लुढ़का की उन्हें लोअर सर्किट लगाना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल यानी 8 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज के केएसई 100 में हाहाकार मच गया था। कल ये इंडेक्स 7000 अंक गिर चुका था। जो आज रिकवर होते दिखाई दे रहा है। अभी खबर लिखते समय पाकिस्तान का केएसई 2000 अंक की बढ़ोतरी के साथ 105,642 पर ट्रेड कर रहा है। जो साफ तौर पर कल हुई बिकवाली की रिकवरी है। लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है।

    अब तक मिली अपडेट

    पाकिस्तान शेयर बाजार खुलने के 30 मिनट बाद ही लगातार गिरने लगा है। हालांकि खुलते ही बाजार रिकवरी के मूड पर दिखाई जरूर दे रहा था। अभी खबर लिखते समय कराची का केएसई 100, 978 अंक बढ़कर 104,505 पर कारोबार कर रहा है। जबकि ये खुलते ही 2000 अंक से ज्यादा चढ़ा था।

    पहलगाम हमले के बाद से शेयर बाजार का हाल

    22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के  बाद स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि युद्ध का माहौल बनता नजर आ रहा है। युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान की बिगड़ी अर्थव्यवस्था का बुरा हाल हो सकता है।मसलन अगर 23 अप्रैल से लेकर 7 मई तक देखें तो पाकिस्तान शेयर बाजार 6000 अंक टूटा था। 23 अप्रैल को कराची केएसई इंडेक्स 118,811 पर ट्रेड कर रहा था। जो  7 मई को 112,055 पर कारोबार कर रहा था। जिसका मतलब हुआ कि 23 अप्रैल से लेकर 7 मई तक पाकिस्तान का केएसई इंडेक्स 6000 अंक लुढ़का था।

    वहीं कल के दिन ही पाकिस्तान शेयर बाजार 7000 अंक टूटा है। जो साफ तौर पाकिस्तान शेयर बाजार के निवेशकों की घबराहट दिखा रहा है। निवेशकों का रुझान देखते हुए पाकिस्तान ने शेयर बाजार पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें:-Stock Market Today: शेयर बाजार में तनाव का दिखा असर? BSE और NSE में भारी गिरावट

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें