Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jupiter Life Line Hospitals IPO: आज से खुल गया इस हॉस्पिटल चेन का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड से लेकर सभी डिटेल

    Jupiter Life Line Hospitals IPO ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का आईपीओ 8 सितंबर तक खुला रहेगा। इस प्राइस बैंड 695 रुपये से लेकर 735 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस पब्लिक इश्यू का साइज 869.08 करोड़ रुपये है। इसमें 542 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू शामिल है। इसका लॉट साइज 20 शेयरों का है। ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स एमएमआर रीजन में हॉस्पिटल चेन ऑपरेट करती है।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    इस आईपीओ में 542 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू भी शामिल है।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Jupiter Life Line Hospitals IPO: हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड का आईपीओ बुधवार (6 सितंबर) को आम निवेशकों के लिए खुल गया। इस आईपीओ में निवेशक 8 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से लेकर 735 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आईपीआई का साइज?

    ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स लिमिटेड के पब्लिक इश्यू का साइज 869.08 करोड़ रुपये है। इसमें से 542 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि 44.5 लाख इक्विटी शेयरों का ओएफएस है ।

    ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ में लॉट साइज 20 शेयरों का निर्धारित किया गया है और रिटेल निवेशकों को बोली लगाने के लिए न्यूनतम 14,700 रुपये का निवेश करना होगा। आईपीओ पब्लिक के लिए खुलने से पहले ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये जुटा चुका है।

    यह भी पढ़ें - Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, निफ्टी 19576 पर

    कब शेयर बाजार में लिस्ट होगा शेयर?

    ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स आईपीओ में शेयर अलॉटमेंट 13 सितंबर को हो सकती है और जिन लोगों को शेयर अलॉटमेंट नहीं मिलेगा। उनका रिफंड 14 सितंबर तक वापस आ जाएगा। वहीं, 15 सितंबर तक शेयर अलॉटमेंट पा चुके लोगों के डीमैट खाते में आ जाएंगे। शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 18 सितंबर को हो सकती है।

    ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स का कारोबार

    ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR)और पश्चिमी भारत में 1,194 बेड के साथ तीन हॉस्पिटल (31 मार्च,2023 तक) का संचालन करता है। कंपनी महाराष्ट्र के डोंबिवली में भी 500 बेड का हॉस्पिटल बना रही है और इसका निर्माण भी अप्रैल 2023 में शुरू हो चुका है।