Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्किये ने पहुंचाया डॉमिनोस पिज्जा वाली जुबिलिएंट फूड को नुकसान, टूट गए शेयर, जानिए किस बात से डरे निवेशक?

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:42 AM (IST)

    Jubilant Foodworks Share जुबलिएंट फूड के शेयर सुबह खुलते ही 3 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट तुर्किये से आए कमजोर बिजनेस अपडेट के कारण आई है जिसमें एलएफएल ग्रोथ में 2.2% की गिरावट देखी गई। हालांकि भारत में कंपनी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है और स्टोर्स की संख्या बढ़ी है।

    Hero Image
    जुबलिएंट फूड के शेयरों में Q1 बिजनेस अपडेट के बाद गिरावट आई।

    नई दिल्ली। देश में डोमिनॉज ब्रांड के तहत पिज्जा बेचने वाली कंपनी के शेयरों में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह बाजार खुलते ही इस जुबलिएंट फूड के शेयर 3 फीसदी तक टूट गए। दरअसल, यह गिरावट तुर्किये से आए कमजोर बिजनेस अपडेट के कारण आई है। इस तिमाही में डोमिनोज़ टर्की की एलएफएल ग्रोथ में 2.2% की गिरावट आई। इसने 7 स्टोर खोले और एक स्टोर बंद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुबलिएंट फूड वर्क्स के शेयर 713.15 रुपये के स्तर पर खुले और फिसलकर 688.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। फिलहाल, 694 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

    कैसे रहे Q1 बिजनेस अपडेट

    देश में डोमिनोज़ पिज़्ज़ा स्टोर चलाने वाली कंपनी जुबलिएंट फूड वर्क्स ने पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिटेडेट ऑपरेशनल रेवेन्यू 2,261 करोड़ रुपये रहा, इसमें साल-दर-साल 17% की वृद्धि देखी गई। वहीं, स्टैंडअलोन रेवेन्यू में 18.2% की ग्रोथ दिखी। इस तिमाही में कंपनी ने 73 नए स्टोर जोड़े, जिससे कुल स्टोर की संख्या 3,389 हो गई।

    ये भी पढ़ें- हर शेयर पर एक साथ 2 डिविडेंड देगी ये दवा कंपनी, पहला स्पेशल तो दूसरा फाइनल, जानिए कुल कितना पैसा मिलेगा

    जुबिलेंट फूडवर्क्स के लिए एक प्रमुख सेगमेंट डोमिनोज़ इंडिया ने 11.6% की अच्छी वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, डोमिनोज़ टर्की का प्रदर्शन कम उत्साहजनक रहा, जिसमें एलएफएल ग्रोथ में 2.2% की गिरावट आई।

    जुबलिएंट फूड शेयरों पर बुलिश ब्रोकरेज

    ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जुबिलेंट फूडवर्क्स पर 781 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'ओवरवेट' की रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Q1 के परिणाम उम्मीदों के अनुरूप थे।

    ब्रोकरेज ने माना कि कंपनी ने लगातार तीसरी तिमाही में डबल डिजिट की समान वृद्धि हासिल की, और स्टोर की संख्या में 10% साल-दर-साल वृद्धि हुई।

    इस साल अब तक नेगेटिव रिटर्न

    जुबलिएंट फूड के शेयरों ने इस साल अब तक नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले एक साल में 20 फीसदी का रिटर्न डिलीवर किया है। ब्लूमबर्ग के डेटा के अनुसार, पिज्जा बेचने वाली इस कंपनी पर नज़र रखने वाले 23 एनालिस्ट में से 17 ने इसके शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि 8 ने 'होल्ड' की सलाह दी है और 8 ने 'बेचने' का सुझाव दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)