अदाणी ग्रुप के नाम हो जाएगी ये बिजली कंपनी! खबर से 16% उछला 20 रुपये वाला शेयर, 10 गुना कर चुका है पैसा
JP Power Share Price जयप्रकाश एसोसिएट्स की सहायक कंपनी जेपी पावर वेंचर्स के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 16% से ज्यादा चढ़ गए। दरअसल जयप्रकाश एसोसिएट्स का अदाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण कंपनी के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है। क्योंकि जेपी पावर में जयप्रकाश एसोसिएट्स की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
नई दिल्ली। दिवालिया हो चुके बिजनेस ग्रुप जयप्रकाश एसोसिएट्स को खरीदने की रेस में अदाणी ग्रुप सबसे आगे चल रहा है। इस खबर से जेपी समूह की एक कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जयप्रकाश पावर वेंचर्स (JP Power Shares) के शेयर सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 16% से ज्यादा चढ़ गए। 7 जुलाई को कंपनी के शेयर 19.10 रुपये के स्तर पर खुले और 22.10 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, कंपनी के शेयर 22 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं।
दरअसल, जयप्रकाश एसोसिएट्स का अदाणी ग्रुप द्वारा अधिग्रहण कंपनी के लिए एक पॉजिटिव डेवलपमेंट है। क्योंकि, जेपी पावर में जयप्रकाश एसोसिएट्स की 24% हिस्सेदारी है। बीते दिनों आई बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, जेपी एसोसिएट्स को खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप ने ₹12,500 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई है। इस रेस में वेदांता, जेएसपीएल, डालमिया भारत और पीएनसी इंफ्राटेक भी शामिल हैं।
कौन है जयप्रकाश ग्रुप
जयप्रकाश एसोसिएट्स, देश का नामी बिजनेस घराना है, जिसका बिजनेस रियल एस्टेट, सीमेंट निर्माण, इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन और होटल कारोबार में फैला हुआ है। हालांकि, अब यह ग्रुप दिवालिया होने की कार्यवाही का सामना कर रहा है। इस समूह ने लोन भुगतान में देर की, और इस पर लेनदारों का 57000 करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है।
साल दर साल बेहतर रिटर्न
हालांकि, इस बीच जेपी पावर के शेयरों ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। एक महीने के अंदर इस कंपनी के शेयरों ने 25 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 5 सालों में 1000 प्रतिशत रिटर्न देकर शेयरधारकों का पैसा 10 गुना कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।