हर महीने 9 करोड़ घाटा, सब्सिडरी हुई दिवालिया, फिर भी शेयरों में आई तूफानी तेजी; जानिए क्यों बुलिश हुए निवेशक?
Borosil Renewables Shares बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों में बड़ी तेजी आई है। दरअसल इस कंपनी की जर्मनी में सहायक कंपनी जीएमबी ने अदालत में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन दिया है। इस खबर के बाद भारत में लिस्टेड बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए।
नई दिल्ली। अक्सर बुरी खबर आने पर हर कंपनी के शेयर गिरते हैं लेकिन बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों में बड़ी तेजी देखी जा रही है। दरअसल, इस कंपनी की जर्मन सहायक कंपनी जीएमबी ने जर्मनी में दिवालियापन अदालत में दिवालियापन के लिए आवेदन कर दिया है और कंपनी का ऑपरेशन बंद करने की बात कही है।
इस खबर के बाद भारत में लिस्टेड बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 7 फीसदी तक उछल गए। कंपनी के शेयर 509 रुपये के स्तर पर खुले और 526.95 रुपये का हाई लगा दिया। फिलहाल, 514 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स, एक प्रमुख सोलर ग्लास निर्माता और बोरोसिल समूह का हिस्सा, जो कंज्यूमर ग्लासवेयर के लिए जानी जाती है।
बुरी खबर पर क्यों उछले शेयर
दरअसल, बोरोसिल ने अपार संभावनाओं वाले भारतीय सोलर ग्लास मार्केट पर अपना ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी फाइलिंग में बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने कहा कि जर्मनी में उसकी सहायक कंपनी जीएमबी ग्लासमैनुफैक्टुर ब्रांडेनबर्ग जीएमबीएच ने जर्मन इनसॉल्वेंसी कोड के अनुसार, कोर्ट में दिवालियापन की कार्यवाही शुरू करने के लिए आवेदन दायर किया है।
कंपनी ने यह फैसला बाजार के हालात, वित्तीय निर्णय और लंबी अवधि की रणनीति और प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करने के बाद लिया है। कंपनी ने कहा, "जीएमबी के लिए चुनौतियां जर्मन निर्मित सौर पैनलों की मांग में गिरावट के साथ शुरू हुई।
खत्म हुआ घाटे का डर
चूंकि, इस जर्मन स्थित इस सहायक कंपनी का जोखिम 350 करोड़ रुपये है और इसके बंद होने से हर महीने 9 करोड़ के करीब नकद घाटा खत्म हो जाएगा। इस वजह से बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।
बता दें कि बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले एक साल में नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 साल की लंबी अवधि में करीब 500 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया है। यदि आपके मन में शेयर से जुड़े कोई सवाल हों तो उसे business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।