Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी बदलने का बना रहे हैं तो इन बातों पर करें गौर, कभी नहीं होगा पछतावा

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 08:30 PM (IST)

    Job Change Reason एक समय के बाद ऐसा होता है कि हम अपनी नौकरी से ऊब जाते हैं। हम नौकरी चेंज करने के बारे में भी सोचते हैं। हम बहुत बार अपने ऑफिस के वातावरण की वजह से तो सैलरी की वजह से नौकरी बदलते हैं। जब भी आप ऐसा कोई फैसला लेने की सोच रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    Before changing job ask yourself these question

     नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। हम जब नौकरी करते हैं तो एक समय ऐसा आता है कि हम जॉब को बदलना चाहते हैं। कभी ये फैसला हम अपने सपने को पूरा करने के लिए, तो कभी सैलरी की वजह से लेते हैं। लेकिन इस फैसले को लेने से पहले हम बहुत कंफ्यूज भी हो जाते हैं कि हम कहीं गलत फैसला तो नहीं ले रहे हैं। अगर आप भी इस तरह से कंफ्यूज हो जाते हैं तो आइए इस कंफ्यूजन को दूर करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी जॉब को बदलना चाहते हैं तो आपको खुद से कुछ सवाल जरूर पूछना चाहिए। आइए, जानें कि आपको खुद से क्या सवाल पूछना चाहिए।

     मुझे दूसरी जॉब की क्या जरूरत है ?

    हमें ये जरूर जान लेना चाहिए कि हमें नौकरी क्यों चेंज करनी चाहिए। जॉब बदलने के पीछे का कारण क्या है। एक बार जब आप इस तरह के सवाल का जवाब पा लेते हैं तो आपको जॉब ढूंढना आसान हो जाता है। ऐसे में आपको नई नौकरी तलाश करने में काफी मदद मिलती है।

    जॉब स्किल को डेवलप करने के लिए

    कई बार हम जॉब इसलिए चेंज करते हैं क्यों कि हमें कुछ नया सीखने का मन होता है। हमें हमेशा कुछ ना कुछ अवश्य सीखना चाहिए। खुद की स्किल को डेवलप करना बेहद जरूरी है। हमें नया कुछ सीखने के लिए या फिर पर्याप्त कौशल के लिए भी जॉब चेंज करने की जरूरत है। आपको अगर स्किल डेवलप करना चाहते हैं तो आपको कभी भी जॉब चेंज करने से पहले उसके बारे में रिसर्च करना चाहिए।

    जॉब चेंज के लिए संसाधन सही है ?

    जब भी हम जॉब को बदलने के लिए सोचते हैं तो उससे पहले हमें हमारे वित्तीय स्थिति को ध्यान में रख कर ये फैसला लेना चाहते हैं। आपको वित्तीय अस्थिरता के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। हम कभी सैलरी को बढ़ाने के लिए तो कभी स्किल को डेवलप करने के लिए भी नैकरी बदलते हैं। ऐसे में आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

    नए जॉब से कौन-सी परेशानी दूर होगा?

    जॉब बदलने के समय पैसा, कौशल, नेटवर्किंग जैसे कई परेशानी को ध्यान में  रखना चाहिए। आपको ये देखना चाहिए कि इस नई जॉब के बाद  आपकी कितनी परेशानी दूर होगी।

    आपको ये सभी सवाल के जवाब के बारे में जरूर पूछ लेना चाहिए। जब आप इन सवालों से संतुष्ट हो जाते हैं, उसके बाद ही आप जॉब चेंज करें। आपको पूरी तरह से विश्लेषण करने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।