Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    JK Tyre ने जारी किये सितंबर तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी के साथ प्रोडक्शन के विस्तार का किया एलान

    By AgencyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 09:40 PM (IST)

    JK Tyre Q2 Result JK टायर्स ने सितंबर में खत्म अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे साझा किए है। रिपोर्ट से पता चला है कि कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी गई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा कंपनी को अक्टूबर 2025 तक टायर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाने की भी मंजूरी मिल गई है।

    Hero Image
    JK Tyre के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी

    पीटीआई, नई दिल्ली। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज () ने सितंबर को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। इस नतीजे में कंपनी ने एलान किया कि उनके नेट प्रॉफिट में जहां एक ओर बढ़ोतरी हुई है वहीं वह अपने प्रोडक्शन के विस्तार की योजना बना रहे हैं। कंपनी ने बताया कि चालू वित्तवर्ष में उनका कुल मुनाफा 5 गुना बढ़कर 249 करोड़ रुपये हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे

    दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना बढ़ गया है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 करोड़ रुपये था।इसके अलावा दूसरी तिमाही में नेट रेवेन्यू एक साल पहले की अवधि के 3,764 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये हो गया।

    जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रघुपति सिंघानिया ने एक बयान में कहा

    बाजार में उपस्थिति पर निरंतर जोर के लिए सभी खंडों और प्रोडक्शन सेक्टर में वॉल्यूम को बढ़ावा मिला। इसके साथ ही संपूर्ण रेडियल रेंज के सभी खंडों में प्रोडक्टस पर फोकस का सकारात्मक परिणाम आया है। इस तिमाही लागत में कमी और आंतरिक दक्षता बढ़ाने के चल रहे प्रयास कंपनी के परिचालन का आधार रहा। हमें उम्मीद है कि देश की मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हम आगे भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगे।

    कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने अक्टूबर 2025 तक टायर विनिर्माण क्षमता को 19.45 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। आपतो बता दें कि जेके टायर की वर्तमान में 95 प्रतिशत क्षमता उपयोग के साथ प्रति वर्ष 155.11 लाख टायरों की विनिर्माण क्षमता है।

    कंपनी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट में 1,025 करोड़ रुपये का निवेश आएगा। इस प्रोजेक्ट के फंड के लिए आंतरिक संसाधनों और लोन के माध्यम से फंड कलेक्शन करने का प्रस्ताव है। कंपनी ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय ऑटो इंडस्ट्री के बढ़ने की उम्मीद के साथ, टायर सेक्टर में बाजार में उपस्थिति और बढ़ाने की जरूरत है।

    जेके टायर बोर्ड ने योग्य संस्थानों में प्लेसमेंट के माध्यम से एक या अधिक किश्तों में 500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है।

    बुधवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.27 प्रतिशत बढ़कर 308.10 रुपये पर बंद हुए।