Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Financial Services की आज होगी लिस्टिंग, जानिए वैल्यूएशन से लेकर शेयर प्राइस तक की सभी डिटेल

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 08:21 AM (IST)

    Jio Financial Services Listing रिलायंस इंजस्ट्रीज की एनबीएफसी कंपनी जियो फाइनेंसियल सर्विसेज की लिस्टिंग आज होने जा रही है। शेयर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होगा। सूचीबद्ध होने के अगले 10 दिन तक शेयर ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में कारोबार करेगा। शेयर बाजार में जियो फाइनेंसियल सर्विसेज JIOFIN के नाम से ट्रेड करेगा। इसका मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ हो सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Jio Financial Services की लिस्टिंग आज होगी।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Jio Financial Services Listing: रिलायंस इंडस्ट्रीज से हाल ही में अलग हुई कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट ( Reliance Strategic Investments), जिसका नाम बदलकर अब जियो फाइनेंसियल सर्विसेज (Jio Financial Services) कर दिया गया है। इसकी लिस्टिंग सोमवार को शेयर बाजार में दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर होने जा रही है। डिमर्जर के बाद दलाल स्ट्रीट पर जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर की प्राइस डिस्कवरी 261.85 रुपये पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिमर्जर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर शेयरधारक को जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का एक शेयर दिया गया है। 20 जुलाई को जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुआ था। तब से यह एक डमी स्टॉक के रूप में बाजार में बना हुआ है। आज इसकी लिस्टिंग होने के बाद ये ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में अगले 10 दिन तक कारोबार करेगा।

    Jio Financial Services की लिस्टिंग की प्रमुख बातें

    • शेयर ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में अगले 10 दिन कारोबार करेगा। इसका मतलब है कि शेयर की आप केवल डिलीवरी ले सकते हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इस शेयर में इंट्राडे ट्रेड नहीं कर पाएंगा।
    • शेयर बाजार में जियो फाइनेंसियल सर्विसेज 'JIOFIN' नाम से ट्रेड करेगा।
    • इसका बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। इस बाजार पूंजीकरण के साथ जियो फाइनेंसियल सर्विसेज देश की दूसरी सबसे बड़ी एनबीएफसी होगी। JIOFIN का मार्केट कैप ब्रिटानिया,हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासीम इंडस्ट्रीज और एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ जैसी निफ्टी50 की बड़ी कंपनियों से अधिक होगा।
    • जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज की 6.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
    • लिस्टिंग के तीन दिन बाद यानी 24 अगस्त को नियमों के चलते जियो फाइनेंसियल सर्विसेज को निफ्टी और सेंसेक्स से हटा दिया जाएगा।
    • जियो फाइनेंसियल सर्विसेज एक एनबीएफसी कंपनी है। पिछले महीने कंपनी की ओर से ब्लैररॉक के साथ साझेदारी का एलान किया गया था। मुकेश अंबानी की कोशिश इस कंपनी के जरिए फाइनेंसियल सेक्टर में पैठ बनाना है।