Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio BlackRock ने भारत में उतारा अपना ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘अलादिन’; कैसे पड़ा इसका नाम? कैसे आएगा आपके काम? यहां पढ़ें

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:41 PM (IST)

    दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर जिस प्लेटफॉर्म ‘Aladdin’ के जरिए ये सारा काम करती है वह अब भारतीयों के लिए भी उपलब्ध हो गया है। ब्लैकरॉक और जियो फाइनेंशियल की 5050 साझेदारी वाली कंपनी Jio BlackRock Mutual Fund ने इसका ऐलान किया। इस प्लेटफॉर्म के जरिए 21 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा का एसेट मैनेज किया जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Jio BlackRock ने भारत में अपना ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘अलादिन’

    मुंबई। Jio BlackRock Mutual Fund ने ब्लैकरॉक के इन्वेस्टमेंट एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म 'Aladdin' को भारत में उतार दिया है। यह प्लेटफॉर्म दुनियाभर में 13 लाख करोड़ डॉलर का एसेट मैनेज करता है। बता दें, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और अमेरिका स्थित ब्लैकरॉक के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    म्यूचुअल फंड कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, पहली बार, ब्लैकरॉक का अनूठा इन्वेस्टमेंट एनालिटिक्स और रिस्क मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म 'अलादीन' अब भारत में उपलब्ध है। यह सिर्फ शुरुआत है।

    क्या है अलादिन?

    Aladdin का फुलफॉर्म Asset, Liability, and Debt and Derivative Investment Network है। दुनियाभर में 200 से ज्यादा संस्थाओं इस विश्वसनीय सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अलादिन ग्लोबल लेवल पर $21 ट्रिलियन की एसेट को मैनेज करता है। अलादिन सॉफ्टवेयर, पोर्टफोलियो एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट, ट्रेडिंग, कम्पलायंस और ऑपरेशन से जुड़ी एक्टिविटी में काम आता है।

    निवेशकों को Aladdin से क्या मिलेगा?

    अब ब्लैकरॉक के इस अलादिन सॉफ्टवेयर का एक्सेस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कस्टमर्स को भी मिलेगा और इसके कई फायदे उन्हें मिलेंगे।

    • भारतीय निवेशक इंस्टीट्यूटनल ग्रेड पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी तैयार कर सकेंगे।
    • ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क किए गए इन्वेस्टमेंट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
    • अलादिन सॉफ्टवेयर की मदद से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना और आसान होगा।

    बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को भारत में अपने म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की रेगुलेटरी मंजूरी दे चुका है। ब्लैकरॉक, अमेरिका स्थित एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म है, जो दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर है। ब्लैकरॉक के पास 11.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का एसेट मैनेजमेंट कारोबार है।