मुकेश अंबानी को मिला Aladdin का 'चिराग'! ब्लैकरॉक ने इसी से कमाए लाखों करोड़ रुपए, अब भारत की बारी
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को अब अलादिन का साथ मिल गया है। हालांकि ये कोई चिराग नहीं है बल्कि यह अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक का Aladdin investment Software है। इसी सॉफ्टवेयर से ब्लैकरॉक 21 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा का फंड मैनेज करता है। अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कस्टमर्स को भी इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट टूल का फायदा मिलने वाला है।

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी के हाथ में अब अलादिन का चिराग आ गया है, और इसके जरिए वे एक नए बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं। हालांकि, यह चिराग एक सॉफ्टवेयर के तौर पर काम करता है और दुनियाभर में इसका नाम है। अलादिन नाम का यह सॉफ्टवेयर 21 लाख करोड़ डॉलर की पूरी देखरेख और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से जुड़ा काम करता है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के सॉफ्टवेयर अलादिन की, जो एक एंड टू एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है।
हाल ही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक को भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने की इजाजत मिली है, इसलिए अब मुकेश अंबानी की कंपनी भी अलादिन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगी। आइये आपको बताते हैं इस सॉफ्टवेयर के बारे में...
क्या है Aladdin?
अलादिन नाम सुनकर, लोगों के जेहन में अलादिन और उसके चिराग के किस्से आने लगते हैं। लेकिन, ब्लैकरॉक का अलादिन सॉफ्टवेयर भी चिराग से कुछ कम नहीं है। क्योंकि, यह सॉफ्टवेयर दुनियाभर के लोगों के पैसों की देखरेख करता है और उन्हें बढ़ाता है।
ब्लैकरॉक के Aladdin का फुलफॉर्म Asset, Liability, and Debt and Derivative Investment Network है। दुनियाभर में 200 से ज्यादा संस्थाओं इस विश्वसनीय सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अलादिन ग्लोबल लेवल पर $21 ट्रिलियन की एसेट को मैनेज करता है। अलादिन सॉफ्टवेयर, पोर्टफोलियो एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट, ट्रेडिंग, कम्पलायंस और ऑपरेशन से जुड़ी एक्टिविटी में काम आता है।
निवेशकों को Aladdin से क्या मिलेगा
अब ब्लैकरॉक के इस अलादिन सॉफ्टवेयर का एक्सेस जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के कस्टमर्स को भी मिलेगा और इसके कई फायदे उन्हें मिलेंगे।
-भारतीय निवेशक इंस्टीट्यूटनल ग्रेड पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी तैयार कर सकेंगे।
-ग्लोबल लेवल पर बेंचमार्क किए गए इन्वेस्टमेंट की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
-अलादिन सॉफ्टवेयर की मदद से म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करना और आसान होगा।
बता दें कि मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट को भारत में अपने म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में ऑपरेशन शुरू करने की रेगुलेटरी मंजूरी दे चुका है। ब्लैकरॉक, अमेरिका स्थित एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म है, जो दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर है। ब्लैकरॉक के पास 11.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का एसेट मैनेजमेंट कारोबार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।