कमाई का शानदार मौका! Jio लाने जा रहा है अपना पहला Liquid Fund, कैसे कर सकते हैं निवेश?
म्यूचुअल फंड आज निवेशकों के बीच फेमस हो गया है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो जियो की तरफ से बेहतरीन खबर सामने आ रही है। जियो ब्लैक रॉक (Black Rock) के साथ मिलकर अपना पहला लिक्विड फंड शुरू करने जा रहा है।
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड से निवेशकों की अच्छी खासी कमाई हो जाती है। अगर आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसी फंड की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जियो, ब्लैक रॉक के साथ मिलकर पहला लिक्विड फंड लाने जा रहा है।
We optimise everything, rewards, routines, returns. But when it comes to idle cash, we often overlook its potential.
Presenting JioBlackRock Liquid fund. Where you can put your surplus money to work, disciplined, monitored, and managed with global insight.
NFO opens on 30th… pic.twitter.com/V2bF2jYzTU
— JioBlackRock Mutual Fund (@JioBlackRockmf) June 28, 2025
कंपनी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से मिली जानकारी के अनुसार जियो के इस नए एनएफओ (New Fund offer) 30 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। इस दौरान कोई भी निवेशक इसमें पैसा लगा सकता है।
जियो के लिक्विड फंड के बारे में बेसिक जानकारी
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार यह एक ओपन एंडेड लिक्विड फंड है। इसका मतलब है कि आप इसमें कभी भी पैसे लगा सकते हैं। खास बात ये हैं कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल भी सकते हैं। इसका उद्देश्य कम समय में बेहतर और कम रिस्क वाला रिटर्न ऑफर करना है।
इसकी अवधि 91 दिनों की होने वाली है। इस फंड के जरिए कंपनी निवेशकों का पैसा कम जोखिम वाले प्लेटफॉर्म जैसे डेप्ट इंस्ट्रूमेंट्स में लागेगी।
कितना करना होगा निवेश?
अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो 500 रुपये लमसम या 500 रुपये एसआईपी से शुरू कर सकते हैं।
कितना लगेगा चार्ज?
अगर आप अलॉटमेंट के पहले दिन ही पैसा निकालते हैं तो आपको 0.0070% का एग्जिट लोड चार्ज देना होगा। यह चार्ज हर दिन कम होता रहेगा और सातवें दिन के बाद शून्य यानी जीरो हो जाएगा। हालांकि निवेशकों को सावधानी बदलनी चाहिए क्योंकि यह एक नया फंड हाउस है जिसका फंड मैनेजमेंट का कोई फिलहाल रिकॉर्ड नहीं है। तो निवेश करने से पहले से रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
इसके साथ ही ये फंड कम जोखिम वाले जरूर है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इनमें गारंटी रिटर्न मिल रहा हो। इसका रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़ें:-जून में निवेश के लिए ये हैं टॉप-5 म्यूचुअल फंड, 20% से ज्यादा का मिला है रिटर्न
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।