Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में निवेश के लिए ये हैं टॉप-5 म्यूचुअल फंड, 20% से ज्यादा का मिला है रिटर्न

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:48 PM (IST)

    म्यूचुअल फंड में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। क्योंकि इसमें आकर्षक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इसमें मिलने वाला रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। आज हम ऐसे फंड लेकर आए हैं जिनमें पिछले तीन सालों में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। हालांकि निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की राय जरूर लें। नीचे दिए गए फंड एक्सपर्ट्स के हवाले से बताए गए हैं।

    Hero Image
    म्यूचुअल फंड में निवेश एक्सपर्ट्स की पसंदीदा स्कीम, मिलेगा 20% तक रिटर्न!

    नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेशक बढ़ते जा रहे हैं। इसके तहत आप कई अलग-अलग तरह के फंड में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप एसआईपी के जरिए किस्तों में और एकमुश्त भी निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के तहत 100 रुपये में भी निवेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशियाना फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ अनिरुद्ध गुप्ता बता रहे हैं जून में निवेश करने के लिए कौन से फंड सबसे बेहतर हैं। इन सभी फंड्स में पिछले तीन सालों में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है। आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

    Tata small cap fund

    टाटा स्मॉल कैप फंड (Tata small cap fund) ने तीन सालों में 26.81 फीसदी मुनाफा दिया है। इसे 5 स्टार की रेटिंग मिली है। ये एक स्मॉल कैप फंड है। इसका एनएवी 43.99 रुपये दर्ज किया गया है। आप इस फंड को न्यूनतम 100 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू कर सकते हैं।

    इस फंड के तहत सबसे ज्यादा पैसा Sudarshan Chemical Industries में लगाया रहा है। इस शेयर में 5.10 फीसदी पैसा लगेगा। इसके अलावा Kriloskar Pneumatic Company, BASF और IDFC में निवेश किया जा रहा है।

    Icici prudential bluechip fund

    इस म्यूचुअल फंड में पिछले 3 सालों में 20.56 का रिटर्न दर्ज किया गया है। इसका एनएवी 119.11 रुपये का है। ये लार्ज कैप फंड है। इसे भी ग्रो ऐप में 5 स्टार की रेटिंग मिली है। इस म्यूचुअल फंड को आप 100 रुपये की एसआईपी से शुरू कर सकते हैं।

    ये फंड सबसे ज्यादा HDFC बैंक में निवेश कर रहा है। यहां ये 9.81 फीसदी पैसा लगा रहा है। इसके अलावा इस फंड के तहत आपका पैसा ICICI बैंक और Reliance Industries में भी लगाया जा रहा है।

    Nippon india growth fund

    इस फंड में निवेशकों को 3 साल में 28.97 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका एनएवी 4415.52 रुपये दर्ज किया गया है। इसे ग्रो ऐप पर 4 स्टार रेटिंग मिली है। ये मिड कैप फंड है। इसे भी 100 रुपये की एसआईपी के साथ शुरू किया जा सकता है।

    ये फंड BSE, Cholamandalam Financial, Fortis Healthcare, Persistent System जैसे शेयर में निवेश करेंगे।

    Hdfc balanced advantage fund

    इस फंड में तीन सालों में 22.32 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका एनएवी 555.87 रुपये दर्ज किया गया है। ये हाइब्रिड फंड की कैटेगरी में आता है। ये फंड HDFC बैंक, ICICI बैंक, Reliance Industries जैसे शेयर में निवेश करता है।

    Hdfc flexicap

    Hdfc flexicap फंड में तीन सालों में 25.78 फीसदी रिटर्न मिला है। इसका एनएवी 2125.73 रुपये दर्ज किया गया है। ये फ्लेक्सी कैप कैटेगरी का फंड है। इस फंड के तहत आपका पैसा ICICI बैंक, HDFC बैंक और Axis बैंक जैसे शेयर में निवेश किया जाता है।

    आपके लिए कौन सा फंड बेहतर?

    अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में फ्लेक्सी कैप और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश करना बेहतर है। हालांकि, अगर आप 4-5 साल की अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं तो टाटा स्मॉल कैप फंड में भी निवेश कर सकते हैं।