कौन हैं जहांगीर वाडिया, फिर से संभालेंगे 300 साल पुराना फैमिली बिजनेस, जानिए क्यों छोड़ा देश अब घर वापसी
Jeh Wadia Comeback in Bombay Dyeing वाडिया समूह के चेयरमैन नुस्ली वाडिया के छोटे बेटे जहाँगीर जेह वाडिया 4 साल बाद फिर से फैमिली बिजनेस में वापस लौट आए हैं। जेह वाडिया ने कहा कंपनी में मेरी भूमिका शेयरधारकों के लिए संपत्ति बनाने और कॉरपोरेट गवर्नेंस को और मजबूत करने पर है।

नई दिल्ली। देश में बॉम्बे डाइंग के जानी-मानी कंपनी है और इसे चलाने वाले बिजनेस घराने वाडिया (Wadia Group in India) समूह का नाम भी काफी फेमस है। इस कंपनी के शेयर 23 जुलाई को एक खबर के चलते 13 फीसदी तक उछल गए हैं। दरअसल, वाडिया समूह के चेयरमैन नुस्ली वाडिया के छोटे बेटे जहाँगीर 'जेह' वाडिया 4 साल के अंतराल के बाद फैमिली बिजनेस में वापस लौट आए हैं।
जेह वाडिया का मकसद पुराने फैमिली बिजनेस को नया रूप देना और नए व्यवसायों पर दांव लगाना है। उनका फोकस बॉम्बे डाइंग टेक्सटाइल ब्रांड को एक कंज्यूमर-सेंट्रिक रियल एस्टेट कंपनी के रूप में पुनः स्थापित करने पर है। जेह वाडिया (52) अपने भाई नेस (54) और समूह के प्रमुख पिता नुस्ली (81) के साथ मिलकर नए व्यावसायिक अवसरों की तलाश भी कर रहे हैं।
क्या है बॉम्बे डाइंग को लेकर 'जेह' का प्लान
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, जेह वाडिया ने कहा, "कंपनी में मेरी भूमिका शेयरधारकों के लिए संपत्ति बनाने और कॉरपोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने पर है।" जेह की प्लानिंग में सबसे पहले ग्रुप की कंपनी की जमीनों को डेवलप करेंगे और थर्ड पार्टी के साथ ज्वाइंट वेंचर में बिजनेस शुरू करेंगे। इसकी शुरुआत मुंबई से की जाएगी।
क्यों छोड़ा था फैमिली बिजनेस
दरअसल, जेह वाडिया कोविड महामारी के दौरान बिजनेस छोड़कर फैमिली के साथ लंदन शिफ्ट हो गए थे। अब पिता नुस्ली वाडिया के समझाने के पर फिर से पारिवारिक व्यवसाय में वापसी कर रहे हैं। जेह वाडिया अब बॉम्बे डाइंग में एमडी का पद संभालेंगे, जबकि उनके भाई नेस वाडिया बॉम्बे बर्मा और नेशनल पेरोक्साइड की बागडोर संभालेंगे।
वाडिया ग्रुप की हिस्ट्री
वाडिया ग्रुप, भारत का सबसे पुराना औद्योगिक घराना है। करीब 300 साल पुरानी विरासत वाली इस बिजनेस फैमिली की 4 कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं, इनमें ब्रिटानिया, बॉम्बे डाइंग, बॉम्बे बर्मा और नेशनल पेरोक्साइड शामिल हैं। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप सवा लाख करोड़ से ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।