सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI ने फिर सैकड़ों को किया बेरोजगार, इस बड़े बैंक ने कर दिया Layoff; कहा- इंसानों से नहीं एआई से कराएंगे काम

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 12:03 PM (IST)

    SoftBank Vision Fund Layoffs जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प का विजन फंड अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। संस्थापक मासायोशी सोन AI पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को कई रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। इसी तरह कई सारी कंपनियां एआई को तवज्जो दे रही हैं।

    Hero Image
    जापानी सॉफ्टबैंक विजन फंड ने एआई के कारण अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की

    नई दिल्ली। SoftBank Vision Fund Layoffs: दुनिया के हर कोने में AI अपनी दस्तक दे चुका है। ये टेक्नोलॉजी कहीं लोगों का काम आसान बना रही है तो कहीं इंसानों पर ही आफत बनकर टूट रही है। बड़ी-बड़ी MNC कंपनियां इंसानों की बजाए एआई को काम पर रख रहीं है। एआई की वजह से अब तक लाखों नौकरियां जा चुकी हैं। अब एक बार फिर से दुनिया के दिग्गज बैंक SoftBank Vision Fund ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों का लेऑफ करने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सॉफ्टबैंक समूह का विजन फंड अपने Work Force का लगभग पांचवां हिस्सा कम करेगा। कंपनी के फाउंडर मासायोशी सोन (Masayoshi Son) भी अब एआई के दीवाने हो गए हैं। वह अपने अपने बिजनेस में अधिक से अधिक एआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं। यही कारण है कि वह सालों से काम कर रहे अपने ही कर्मचारियों को नौकरियों से निकाल रहे हैं।  

    न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विजन फंड में लगभग 300 लोग काम करते हैं। इनमें से 20 फीसदी लोग लगभग 60 लोगों की नौकरी चली गई। जापान की इस कंपनी ने अपने एक बयान में इस कटौती की पुष्टि की। यह 2022 के बाद से कर्मचारियों की छंटनी का तीसरा दौर है।

    AI करेगा इंसानों का काम

    विजन फंड, जिसे हाल के वर्षों में भारी नुकसान हुआ था, ने पिछले महीने 2021 के मध्य के बाद से अपना सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन दर्ज किया, जो एनवीडिया और दक्षिण कोरिया के कूपांग जैसी होल्डिंग्स में बढ़ोतरी से प्रेरित था। इस उछाल के बावजूद, Masayoshi एक पुनर्गठन पर आगे बढ़ रहे हैं जो संचालन को सुव्यवस्थित करेगा और बड़े पैमाने पर AI पहलों के लिए संसाधनों का पुनर्नियोजन करेगा।

    ChatGPT वाली कंपनी से हुई Vision Fund की डील

    मासायोशी सोन की AI योजनाओं में OpenAI में लगभग 30 अरब डॉलर का निवेश और चिप डिजाइनर एम्पीयर कंप्यूटिंग का अधिग्रहण करने के लिए 6.5 अरब डॉलर का सौदा शामिल है, जिस पर नियामकीय जांच चल रही है। सॉफ्टबैंक ने अब तक ओपनएआई में लगभग 10 अरब डॉलर का निवेश किया है।

    जापानी कंपनी ने पूरे अमेरिका में AI डेटा सेंटर और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण हेतु 500 अरब डॉलर की स्टारगेट पहल के शुभारंभ हेतु ओपनएआई और ओरेकल कॉर्प के साथ भी साझेदारी की है। इसके अलावा, Masayoshi Son एक एआई औद्योगिक पार्क बनाने के लिए एक और 1 ट्रिलियन डॉलर की परियोजना पर काम कर रही है और ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से साझेदारी की मांग कर रही है।

    सॉफ्टबैंक की Annual Report रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में शुरू किए गए 100 अरब डॉलर से ज्यादा विजन फंड ने मार्च 2020 में समाप्त वर्ष में 474 लोगों को रोजगार दिया था। तब से इस इकाई के कर्मचारियों की संख्या में लगभग 40% की कमी आई है।

    यह भी पढ़ें- 20 मिनट की ऑनलाइन मीटिंग में 3000 लोगों की नौकरी खा गई कंपनी, सीधे कह दिया- छोड़ दो जॉब, AI करेगा हमारा काम

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें