Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़-धड़ाकर गिरे BSE के शेयर, 3 दिन में 11% की भारी गिरावट; SEBI के इस एक्शन का स्टॉक पर दिखा तगड़ा असर

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    भारतीय स्टॉक एक्सचेंज BSE के शेयरों में 8 जुलाई को भारी गिरावट देखी गई है। इसके शेयर आज 6 फीसदी तक टूट चुके हैं। बीएसई के शेयरों में आई गिरावट के पीछे का कारण जेन स्ट्रीट (Jane Street Impact on BSE) पर सेबी का एक्शन है। शुक्रवार को SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म पर हेराफेरी का आरोप लगाते हुए बाजार में ट्रेड करने से बैन कर दिया था।

    Hero Image
    धड़-धड़ाकर गिरे BSE के शेयर, SEBI के इस एक्शन का स्टॉक पर दिखा तगड़ा असर

    नई दिल्ली। भारत के दो नामी स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE पर हजारों कंपनियां लिस्टेड हैं। बीएसई खुद ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है। वहीं, एनएसई आईपीओ लाने की तैयारी कर चुका है। इन दोनों एक्सचेंज पर सेबी के किसी भी एक्शन का असर साफ दिखता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयर मंगलवार को धड़-धड़ाकर गिरे। इस खबर को लिखते वक्त बीएसई के शेयर 6.77 फीसदी टूट कर 2457.80 रुपये (BSE Share Performance) के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सेबी ने Jane Street पर लिया था एक्शन

    8 जुलाई को BSE के Share 2640 रुपये के स्तर पर खुले थे। और यह 2437.70 रुपये के स्तर तक गए। फिलहाल अभी करीब 11 बजकर 30 मिनट पर इसके शेयर 2457.80 पर ट्रेड कर रहे हैं। बीएसई के शेयरों में आई इस गिरावट के पीछे का कारण सेबी का एक एक्शन है। दरअसल, शुक्रवार को SEBI ने अमेरिका की ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट पर शेयरों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मार्केट से बैन कर दिया। इसके साथ ही सेबी ने उसे 55 करोड़ रुपये का प्रॉफिट लौटाने का आदेश भी दिया।

    यह भी पढ़ें- राकेश झुनझुनवाला की फेवरेट कंपनी के शानदार नतीजे, मंगलवार को शेयरों में दिखेगी हलचल; निवेशकों की पैनी नजर

    सेबी ने Jane Street ग्रुप पर बाजार में प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया। सेबी के इस कदम से। अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म को भारी नुकसान हुआ। ट्रेडिंग कंपनी ने पिछले साल दक्षिण एशियाई देश में इक्विटी डेरिवेटिव्स से 2.3 बिलियन डॉलर से अधिक का शुद्ध मुनाफा कमाया था। अब इस पर बैन लगने से भारतीय बाजार पर भी इसका असर साफ दिख रहा है।

    3 दिनों में 11 फीसदी से अधिक लुढ़के BSE के शेयर

    BSE के शेयर में 3 कारोबारी दिन में 11 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार 3 जुलाई को बीएसई के शेयर 2812.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। अगले दिन खबर आती है कि सेबी ने जेन स्ट्रीट पर बैन लगा दिया है। इसके बाद इसके शेयर अगले दिन यानी 4 जुलाई को 2662.90 रुपये के स्तर पर (BSE Shares Price Trend) ओपन हुए। और तब से अब तक इसके शेयर 11 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं।

    BSE का मार्केट कैप 99,970 करोड़ रुपये का है। इससे पहले कंपनी ने मई में 2:1 के रेशियों में बोनस शेयर दिया था। इसके साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 23 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था। 31 मार्च 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2025 में इसका नेट प्रॉफिट 49,367 रुपये रहा था।  

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)