Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR Date Extension: आईटीआर फाइलिंग में बचे सिर्फ 3 दिन, बार-बार ठप हो रहा पोर्टल; भड़के लोगों ने क्या-क्या बोल दिया?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    ITR Date Extension आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन सिर पर लेकिन इस बार हालत और भी खराब है। टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स परेशान हैं क्योंकि आयकर विभाग के पोर्टल बार-बार ठप हो रहे हैं। जिसे लेकर लाखों लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आईटीआर डेट एक्टेंशन की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्सटेंशन हमारा हक है भीख नहीं। जानें लोगों ने क्या-क्या कहा?

    Hero Image
    आईटीआर फाइलिंग में बचे सिर्फ 3 दिन, बार-बार ठप हो रहा पोर्टल; भड़के लोगों ने क्या-क्या बोल दिया?

    नई दिल्ली | आखिरी तीन दिन और आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन सिर पर, लेकिन इस बार हालत और भी खराब है। टैक्सपेयर्स और प्रोफेशनल्स परेशान हैं, क्योंकि आयकर विभाग के पोर्टल बार-बार ठप हो रहे हैं। जिसे लेकर लाखों लोग सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और आईटीआर डेट एक्टेंशन की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का कहना है कि 'एक्सटेंशन हमारा हक है भीख नहीं।' दरअसल, 11 सितंबर तक सिर्फ 5.47 करोड़ रिटर्न भरे गए हैं। जबकि पिछले साल 31 जुलाई तक ही 7.28 करोड़ आईटीआर फाइल हो चुके थे। यानी इस बार बड़ी संख्या में रिटर्न अब भी पेंडिंग हैं।

    सबसे बड़ी दिक्कत AIS यानी एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट, फॉर्म 26A (Form 26AS) और TIS यानी टैक्सपेयर इन्फॉर्मेशन समरी (Taxpayer Information Summary) के डाउन होने से है। वहीं TRACES पोर्टल 11 सितंबर से ही बंद पड़ा है। नतीजा ये कि टैक्सपेयर्स न तो TDS सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पा रहे हैं और न ही टैक्स क्रेडिट वेरिफाई कर पा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- ITR Filing 2025 Last Date: खुद अपना आईटीआर कैसे भरें, कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी? एक्सपर्ट से 6 पॉइंट में समझें

    लोगों में चिंता- कहीं पेनाल्टी न लग जाए

    टैक्समैनेजर (TaxManager) के फाउंडर-CEO दीपक जैन का कहना है कि,

    "सुबह से ही AIS और TIS इंपोर्ट करने में दिक्कत आ रही है। हमारे कॉल सेंटर और टैक्स एडवाइजर्स के पास क्लाइंट्स की ढेरों शिकायतें आ रही हैं। सबको डर है कि अगर टाइम पर रिटर्न फाइल न हुआ तो पेनाल्टी लग जाएगी।"

    इस दौरान दीपक जैन ने तो एक अहम मुद्दा भी उठा दिया। उन्होंने कहा कि,

    "13 और 14 सितंबर वीकेंड और बैंक हॉलिडे हैं। ऐसे में जिन टैक्सपेयर्स को कैश में टैक्स जमा करना है, वो कैसे करेंगे? अभी तक बैंकों को ओपन रखने का कोई निर्देश नहीं है।"

    'लेट फीस चार्ज करनी होती तो...'

    एसबीएचएस एंड एसोसिएट्स के फाउंडिंग पार्टनर हिमांक सिंगला ने कहा कि,

    "AIS, 26AS और TIS बार-बार डाउन हो रहे हैं। TRACES को 11 सितंबर रात 9 से 11 बजे तक मेंटेनेंस पर रखा गया, लेकिन सुबह तक भी काम नहीं किया। सबसे अजीब बात यह है कि जब लेट फीस या इंटरेस्ट चार्ज करना होता है तो सिस्टम बढ़िया चलता है। लेकिन जैसे ही टैक्सपेयर रिटर्न फाइल करने बैठते हैं, पोर्टल बार-बार एरर देता है।"

    Last-minute ITR rush overwhelms portals, millions of returns still pending.

    As of now, only 5.47 crore returns have been filed, leaving almost two crore still pending. With three days to go, the pressure is mounting on both taxpayers and professionals...

    Link to full Article by… pic.twitter.com/o6Z6UTT036

    इधर, टैक्स प्रोफेशनल्स मानते हैं कि इस बार सरकार ने बहुत देर से फॉर्म जारी किए। ITR-2 और ITR-3 फॉर्म 11 जुलाई को आए। ITR-5 अगस्त में और ITR-6 व 7 भी अगस्त में ही जारी हुए। पिछले साल अप्रैल की शुरुआत में ही फॉर्म उपलब्ध थे। इस बार तैयारी के लिए समय बेहद कम मिला।

    वित्त मंत्री से डेडलाइन बढ़ाने की मांग

    कई प्रोफेशनल एसोसिएशंस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर डेडलाइन बढ़ाने की मांग की है। जोधपुर टैक्स बार एसोसिएशन, KSCAA, ATBA और ICAI की CIRC ने कहा कि टैक्सपेयर्स को मुश्किल हो रही है। ATBA ने तो नॉन-ऑडिट आईटीआर की डेडलाइन 15 अक्टूबर तक बढ़ाने की सिफारिश की है।

    वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने #extend_due_dates_immediately का हैशटैग चला रखा है। लोग तारीख को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। एक्स पर अभिषेक राजा राम नाम के एक यूजर ने लिखा कि, "यूटीलिटीज आपने टाइम से दी नहीं। पोर्टल आपका ठीक से चला नहीं। देश के कई हिस्से बाढ़ग्रस्त हैं। फिर भी आप ड्यू डेट का एक्सटेंशन नहीं दे रहे, क्यों?"

    इस पोस्ट के साथ उन्होंने "#Extension_हक़_है_भीख_नहीं।" का हैशटैग भी लगाया। इसके अलावा सीए पूजा गुप्ता ने लिखा कि, "हम सीए और टैक्स प्रोफेशनल्स दिन रात काम कर रहे हैं। लेकिन TRACES लगातार टाउन है। जिसने काम को औऱ मुश्किल बना दिया है।"

    हालांकि, अब देखने वाली बात यह है कि अब जब करोड़ों आईटीआर पेंडिंग हैं, तो क्या सरकार इसकी तारीख आगे बढ़ाती है या नहीं।