Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITC शेयरों में आई 3% से ज्यादा की गिरावट, क्या ये खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट से जानिए

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:03 AM (IST)

    ITC Share Crash आईटीसी के शेयरों में यह गिरावट उस खबर के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) कंपनी आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है. एक्सचेंज पर ब्लॉक डील के बाद आईटीसी के शेयर इंट्रा डे में 5 फीसदी तक टूट गए.

    Hero Image
    ब्लॉक डील विंडो में आईटीसी के करीब 32 करोड़ शेयर या 2.56 प्रतिशत इक्विटी का एक्सचेंज हुआ.

    नई दिल्ली. देश की दिग्गज एफएमसीजी और सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज सुबह तगड़ी गिरावट देखी गई और ये 5 फीसदी तक टूट गए। आईटीसी के शेयरों में यह गिरावट उस खबर के सामने आने के बाद आई है जिसमें दावा किया गया है कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करने जा रही है. इसके बाद आज आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ 417 रुपये के स्तर पर खुले और टूटकर 413 रुपये का निचला स्तर छुआ। फिलहाल, आईटीसी के शेयर 421 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक डील विंडो में आईटीसी के करीब 32 करोड़ शेयर या 2.56 प्रतिशत इक्विटी का एक्सचेंज हुआ, जिसकी कुल कीमत 13,334 करोड़ रुपये रही। शेयरों का यह सौदा 417 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया गया, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस से 4 प्रतिशत के डिस्काउंट को दर्शाता है।

    इससे पहले, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि आईटीसी में सबसे बड़ा स्टैकहोल्डर BAT ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचेगा। इससे पहले ब्रिटिश अमेरिकन टौबेको ने पिछले साल ब्लॉक डील के माध्यम से 16,690 करोड़ रुपये में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी।

    क्या खरीदना चाहिए ITC के शेयर?

    आईटीसी के शेयरों में अचानक आई इस गिरावट के बाद भी मार्केट एक्सपर्ट इस कंपनी के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। चौकसी फिनसर्व के फाउंडर, देवेन चौकसी ने कहा, "एफएमसीजी कंपनी के तौर पर आईटीसी की ग्रोथ स्टोरी स्ट्रॉन्ग है, साथ ही एफएमसीजी बिजनेस में होने वाले डिमर्जर कंपनी के लिए फायदेमंद होंगे।"

    देवेन चौकसी ने कहा कि आईटीसी के शेयरों में अब और गिरावट बहुत ही सीमित है और मौजूदा स्तरों से शेयरों में 20 से 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि आईटीसी के शेयरों में नया निवेश किया जा सकता है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजर जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)