Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: सस्ते में हिमालय घूमने का मौका, ये रहा नीले पहाड़, लाल नदी जैसी अनोखी यात्रा का प्लान

    पूर्वोत्तर भारत छुट्टियों के लिए एक शानदार जगह है जहाँ प्रकृति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलता है। IRCTC ने ईस्टर्न हिमालयन नाम से एक पैकेज बनाया है जिसमें गंगटोक और दार्जिलिंग घूमने का मौका मिलेगा। यह यात्रा हावड़ा से शुरू होकर न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन से होगी फिर रोड से गंगटोक और दार्जिलिंग जाएँगे।

    By Ashish Kushwaha Edited By: Ashish Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वोत्तर भारत (IRCTC tour package) आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है।

    नई दिल्ली। यदि आप छुट्टियों में कहीं ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहाँ भीड़-भाड़ से दूर सिर्फ प्रकृति का साथ मिले, तो पूर्वोत्तर भारत (IRCTC tour package) आपके लिए किसी सपने से कम नहीं है। नीले पहाड़ों से घिरा, हरी-भरी घाटियों और बहती नदियों से सजा यह इलाका पर्यटकों (Himalayan budget travel) के लिए जन्नत माना जाता है। यहाँ सूरज की पहली किरण भारत में सबसे पहले पड़ती है और हर सुबह को खास बना देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहाँ घूमने का मजा सिर्फ सुकून के लिए नहीं बल्कि रोमांच के लिए भी है। जंगली जीवन को करीब से देखना, झरनों की आवाज सुनना और बर्फ से ढकी चोटियों को निहारना सब कुछ यहाँ है।

    पैकेज की खास बातें

    IRCTC ने "ईस्टर्न हिमालयन" नाम से एक पैकेज तैयार किया है, जिसमें ट्रेन और रोड दोनों का सफर शामिल है। पैकेज हर शनिवार हावड़ा से शुरू होता है और गुरुवार को वापसी होती है। 6 दिन और 5 रात के इस सफर में गंगटोक और दार्जिलिंग दोनों जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: डीलक्स AC में पाएं 'चारधाम यात्रा' का आनंद, इतने रुपये में होगा आस्था का स्नान

    यात्रा का शेड्यूल

     हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन और फिर रोड से आगे की यात्रा होगी। गंगटोक और दार्जिलिंग के अच्छे होटलों में रुकने का इंतजाम किया गया है।  खाने-पीने की सुविधा जैसे नाश्ता और डिनर शामिल, साथ ही ट्रेन का भोजन भी है। इस टूर में त्सोमगो झील, बाबा मंदिर, टाइगर हिल, मठ, चाय बागान, और स्थानीय दर्शनीय स्थल देखने को मिलेंगे।

    पैकेज का किराया

    कम्फर्ट और डीलक्स दोनों कैटेगरी उपलब्ध हैं। कीमत लगभग ₹29,785 से शुरू होकर ₹46,745 प्रति व्यक्ति तक जाती है। बच्चों के लिए अलग दरें रखी गई हैं। पैकेज में रोपवे, घुड़सवारी जैसी अतिरिक्त गतिविधियों का शुल्क शामिल नहीं है।

     

    ऑक्यूपेंसी

    किराया प्रति व्यक्ति

    कंफर्ट कैटगरी

    डीलक्स कैटगरी

    2 लोग के रहने पर

    29465

    35655

    3 पैक्स डबल ऑक्यूपेंसी पर

    24245

    28785

    4 पैक्स डबल ऑक्यूपेंसी पर

    24205

    30395

    बिस्तर के साथ बच्चा (5-11 वर्ष)

    13795

    13655

    बिना बिस्तर बच्चा (1-05 वर्ष)

    11085

    12450

    किसी भी प्राकृतिक आपदा, हड़ताल या रोड ब्लॉकेज की स्थिति में अतिरिक्त खर्च यात्रियों को खुद उठाना होगा। कैंसलेशन के नियम भी साफ बताए गए हैं। जितना नजदीक रद्द करेंगे, उतनी ज्यादा कटौती होगी।

    गंगटोक: सिक्किम का दिल

    सिक्किम की राजधानी गंगटोक तो मानो किसी पोस्टकार्ड से निकलकर आई हो। यहाँ बर्फीली चोटियाँ, खूबसूरत नजारे और पुराने मठ (Monastery) हर किसी को आकर्षित करते हैं। घूमने के लिए त्सोमगो झील, बाबा हरभजन सिंह स्मारक, एंचे मठ और कंचनजंघा का दृश्य वाकई लाजवाब है।

    दार्जिलिंग: चाय की वादियों में सुकून

    दार्जिलिंग का नाम सुनते ही चाय बागानों की खुशबू और बादलों से घिरी वादियाँ आँखों के सामने आ जाती हैं। इसे "हिल्स की रानी" भी कहा जाता है। यहाँ टाइगर हिल से सूर्योदय देखना अपने आप में यादगार अनुभव है। गुम मठ, बतासिया लूप, पद्मजा नायडू जूलॉजिकल पार्क और जापानी मंदिर भी खास जगहों में गिने जाते हैं।