IRCTC Tour Package: डीलक्स AC में पाएं 'चारधाम यात्रा' का आनंद, इतने रुपये में होगा आस्था का स्नान
आईआरसीटीसी (IRCTC Tour Package) 5 सितंबर 2025 से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन द्वारा चारधाम यात्रा शुरू कर रहा है। 16 रात और 17 दिनों की इस यात्रा में बद्रीनाथ जगन्नाथ पुरी रामेश्वरम और द्वारका के दर्शन कराए जाएंगे। यात्री 8157 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस ट्रेन में एसी आधुनिक किचन और सुरक्षा गार्ड जैसी सुविधाएं हैं।
नई दिल्ली। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC Tour Package) ने देशवासियों के लिए एक खास अवसर लाया है। 5 सितम्बर 2025 से “भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन” दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अपनी भव्य चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर रवाना होगी। कुल 16 रात और 17 दिनों की इस यात्रा में श्रद्धालु देश के चारों धाम यानी बद्रीनाथ (उत्तर), पुरी जगन्नाथ (पूर्व), रामेश्वरम (दक्षिण) और द्वारका (पश्चिम) का दर्शन कर पाएंगे।
यात्रा मार्ग में बद्रीनाथ, ऋषिकेश, वाराणसी, पुरी, रामेश्वरम, पुणे, नासिक और द्वारका जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों को शामिल किया गया है। इस दौरान यात्री लगभग 8,157 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 9 दिन में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन! इतने रुपये में IRCTC का धमाकेदार टूर पैकेज करें बुक
ट्रेन में अजब-गजब सुविधाएं
भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं। पूरी ट्रेन AC वाली है और इसमें फाइन डाइनिंग रेस्तरां, आधुनिक किचन, शावर क्यूबिकल, सेंसर बेस्ड वॉशरूम, फुट मसाजर जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे। यात्रियों के लिए AC-I, AC-II और AC-III तीनों श्रेणियों में यात्रा करने का विकल्प हैं।
यात्रा का पूरा शेड्यूल
पहला पड़ाव ऋषिकेश होगा, जहाँ से यात्रियों को जोशीमठ और बद्रीनाथ ले जाया जाएगा। यहाँ बद्रीनाथ मंदिर, माना गाँव, नरसिंह मंदिर, राम झूला और त्रिवेणी घाट दर्शन-पूजन के कार्यक्रम में शामिल हैं। इसके बाद यात्रा वाराणसी पहुंचेगी जहाँ काशी विश्वनाथ मंदिर और कॉरिडोर का दर्शन होगा।
तीसरा पड़ाव पुरी होगा जहाँ जगन्नाथ मंदिर, पुरी बीच, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच दर्शनीय स्थल रहेंगे।
चौथा पड़ाव रामेश्वरम होगा, जहाँ रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी की यात्रा कराई जाएगी। इसके बाद पुणे में भीमाशंकर मंदिर, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, और अंत में द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और बेट द्वारका का दर्शन कराया जाएगा। 17वें दिन ट्रेन दिल्ली लौट आएगी।
जानें पैकेज का किराया और कितना चार्ज लगेगा
इस पूरी यात्रा का किराया ₹1,26,980/- (3AC), ₹1,48,885/ (2AC), ₹1,77,640/ (1AC केबिन) और ₹1,92,025/- (1AC कूपे) निर्धारित किया गया है। पैकेज में रेल यात्रा, एसी होटलों में रुकना, शाकाहारी भोजन, एसी वाहनों से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर मैनेजर की सेवाएँ शामिल होंगी।
बुकिंग और जानकारी
बुकिंग IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com/bharatgaurav पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। यात्री दिल्ली सफदरजंग के अलावा गाजियाबाद, मेरठ सिटी और मुजफ्फरनगर से भी ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए IRCTC के मोबाइल नंबर 8595931047, 8287930484, 8287930032, 8882826357 पर संपर्क किया जा सकता है। यह विशेष यात्रा “देखो अपना देश” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” पहल के तहत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।