Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: रेलवे लाया रामेश्वरम-कन्याकुमारी-बालाजी के लिए सस्ता टूर; UP, UK के इन 11 स्टेशन वालों की मौज

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:08 PM (IST)

    IRCTC ने योग नगरी ऋषिकेश से ‘दक्षिण भारत यात्रा’ के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का किराया घोषित किया है। 10 रात और 11 दिन का यह टूर पैकेज रामेश्वरम मीनाक्षी मंदिर कन्याकुमारी तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगा। किराए में 33% की छूट शामिल है। पैकेज में ट्रेन यात्रा भोजन होटल और बीमा शामिल हैं। यह यात्रा 29 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

    Hero Image
    सिंगल बुकिंग करने वाले यात्रियों को डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में अन्य यात्री के साथ रूम शेयर करना होगा।

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने ‘दक्षिण भारत यात्रा’ नाम से एक विशेष धार्मिक-सांस्कृतिक टूर पैकेज की घोषणा की है। यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से 29 अगस्त 2025 को योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होगी और 10 रात व 11 दिन में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी व मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों की सैर कराएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हारदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज और माणिकपुर से यात्रियों को बोर्ड करेगी। यह पैकेज श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक झलक प्रदान करेगा।

    यह भी पढ़ें:  परिवार के साथ करके आइए हिमालय की टूर, रेलवे सस्ते में दे रहा गंगटोक और दार्जिलिंग की सैर करने का मौका

    कितना रहेगा किराया

    यात्रा के लिए तीन कैटेगर में किराया तय किया गया है, जिसमें भारतीय रेलवे की ओर से लगभग 33% की छूट पहले से शामिल है।

    • कंफर्ट कैटेगरी (2AC) : ₹55,750 / व्यक्ति, ₹53,850/ बच्चा (5–11 वर्ष)
    • स्टैंडर्ड कैटेगरी (3AC) : ₹41,800 / व्यक्ति, ₹40,200/ बच्चे 
    • इकोनॉमी कैटेगरी (स्लीपर क्लास) : ₹24,350 /  ₹22,980 प्रति बच्चा

    सिंगल बुकिंग करने वाले यात्रियों को डबल/ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में अन्य यात्री के साथ रूम शेयर करना होगा।

    पैकेज में ट्रेन यात्रा, होटल/धर्मशाला में ठहराव, सभी भोजन (शाकाहारी), स्थानीय परिवहन, यात्रा बीमा और टूर मैनेजर की सेवाएं शामिल हैं। जबकि स्मारकों व मंदिरों के प्रवेश शुल्क, बोटिंग, गाइड फीस और निजी खर्च इसमें शामिल नहीं हैं।

    IRCTC का यह विशेष पैकेज 29 अगस्त 2025 से शुरू होगा और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश होते हुए दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की यात्रा कराएगा।