Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC Tour Package: रेलवे करा रही माता वैष्णोदेवी के दर्शन, जानें टूर पैकेज में रहने-खाने का कितना खर्च

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    भारतीय रेलवे के IRCTC ने माता वैष्णोदेवी के श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष टूर (IRCTC Tour Package) पैकेज पेश किया है। इसमें यात्रा ठहरने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। नई दिल्ली से जम्मू तक ट्रेन यात्रा के साथ यात्रियों को कटरा में होटल में ठहरने और स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    भारतीय रेलवे के IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णोदेवी टूर पैकेज की घोषणा की है।

    नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के IRCTC ने श्रद्धालुओं के लिए माता वैष्णोदेवी टूर पैकेज की घोषणा की है, जिसमें ट्रैवल, ठहरने और भोजन की सुविधाएं शामिल हैं। यह पैकेज रविवार से गुरुवार तक उपलब्ध रहेगा और नई दिल्ली से जम्मू तक ट्रेन यात्रा कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को नई दिल्ली से जम्मू तक रेल यात्रा, कटरा तक ट्रांसफर, होटल में ठहरने की सुविधा और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज (IRCTC Tour Package) की शुरुआत 6,320 रुपये (बच्चों के लिए) से होती है, जबकि वयस्कों के लिए 6,990 रुपये से 11,995 रुपये तक की दरें तय की गई हैं। यात्रियों के पास 3एसी और 2एसी क्लास में यात्रा करने का विकल्प होगा।

    तीन रात और चार दिन के इस पैकेज में दो रात ट्रेन में और एक रात कटरा के शानदार होटल में ठहरने की व्यवस्था है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु न केवल माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर पाएंगे, बल्कि जम्मू के प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, कांड कंदोली मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन भी देख सकेंगे।

    पैकेज के किराए को दो सेगमेंट पहला कंफर्ट (3एसी) और दूसरा सुपीरियर (2एसी) में बांटा गया है।

    कंफर्ट (3AC) किराया

    • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹10,770 प्रति व्यक्ति
    • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹8,100 प्रति व्यक्ति
    • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹6,990 प्रति व्यक्ति
    • बच्चा (5-11 वर्ष) बेड के साथ: ₹6,320
    • बच्चा (5-11 वर्ष) बिना बेड: ₹5,255

    सुपीरियर (2AC) का किराया

    • सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹11,995 प्रति व्यक्ति
    • डबल ऑक्यूपेंसी: ₹9,330 प्रति व्यक्ति
    • ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹8,220 प्रति व्यक्ति
    • बच्चा (5-11 वर्ष) बेड के साथ: ₹7,550
    • बच्चा (5-11 वर्ष) बिना बेड: ₹6,485

    IRCTC ने यह भी स्पष्ट किया है कि 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को पूरी बर्थ दी जाएगी और वयस्क किराए के हिसाब से टिकट लिया जाएगा।

    इसके अलावा, यदि रेलवे किराए या अन्य खर्चों में कोई वृद्धि होती है, तो यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। पैकेज में होटल में ठहरने, भोजन, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण और स्टेशन से कटरा तक परिवहन की सुविधा शामिल है।

    श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से पंजीकरण करना और कटरा से आरएफआईडी यात्रा कार्ड लेना अनिवार्य होगा।