Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC का आया नया टूर पैकेज, चेन्नई से ऊटी, मुदुमलाई की वादियों की करें सैर; जानें कितना है किराया

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 05:59 PM (IST)

    IRCTC tour package आईआरसीटीसी ने दक्षिण भारत की हरी-भरी वादियों के लिए एक नया टूर पैकेज पेश किया है जिसका नाम चेन्नई-ऊटी-मुदुमलाई है। यह 5 दिन और 4 रातों का टूर पैकेज है जो चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से शुरू होगा। इस यात्रा में ऊटी मुदुमलाई और कूनूर जैसे पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।

    Hero Image
    दक्षिण भारत की हरी-भरी वादियों की सैर के लिए एक नया टूर पैकेज।

    भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं पर्यटन निगम (IRCTC tour package) दक्षिण भारत की हरी-भरी वादियों की सैर के लिए एक नया टूर पैकेज पेश किया है। "चेन्नई-ऊटी-मुदुमलाई" नाम का यह खास टूर पैकेज नैचुरल लवर्स और हिल स्टेशन घूमने वालों के लिए शानदार अवसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह टूर पैकेज प्रत्येक गुरुवार को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से रात्रि 9:05 बजे रवाना होती है और कुल 5 दिन, 4 रातों का है। इस यात्रा में ऊटी, मुदुमलाई और कूनूर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।

    IRCTC का चेन्नई-ऊटी-मुदुमलाई टूर पैकेज

    IRCTC द्वारा प्रस्तुत यह विशेष टूर पैकेज दक्षिण भारत की हरियाली और पर्वतीय सौंदर्य का अनुभव कराने के लिए तैयार किया गया है। यह यात्रा चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से शुरू होती है और पर्यटकों को ऊटी और मुदुमलाई जैसे दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाती है।

    यात्रा का माध्यम निलगिरी एक्सप्रेस (SL क्लास) है और पर्यटकों के लिए ऊटी में दो रातों का प्रवास स्थानीय होटलों (जैसे विनयागा इन, प्रीति क्लासिक टॉवर या समकक्ष) में कराया जाता है। इस पैकेज में केवल नाश्ते की व्यवस्था होती है (CPAI योजना के अंतर्गत), जबकि संपूर्ण यात्रा के दौरान पर्यटकों को AC निजी वाहन उपलब्ध कराया जाता है।

    साथ ही, यात्रियों को ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट बीमा का भी लाभ दिया जाता है। यात्रा गुरुवार की रात से शुरू होकर सोमवार सुबह चेन्नई वापसी के साथ समाप्त होती है।

    कितना है किराया 

    विकल्प 1-3 लोग (सेडान) 4-6 लोग (इनोवा)
    सिंगल ₹22,500 -
    ट्विन शेयरिंग ₹11,750 ₹9,800
    ट्रिपल शेयरिंग ₹9,650 ₹9,700
    CWB (बच्चा बेड के साथ) ₹4,700 ₹7,200
    CNB (बिना बेड के बच्चा) ₹2,850 ₹5,360

    5 दिन की यात्रा का कार्यक्रम

    यात्रा का पहला दिन चेन्नई से ट्रेन से शुरू होता है। दूसरे दिन सुबह मेट्टुपालयम पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से ऊटी ले जाया जाता है। इस दिन पर्यटक डोडाबेट्टा पीक, टी म्यूजियम, ऊटी झील और बॉटनिकल गार्डन जैसी जगहों की सैर करते हैं।

    तीसरे दिन फिल्म शूटिंग स्थल, पायकारा झील और झरने की यात्रा कराई जाती है और उसके बाद मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण कराया जाता है, जहां पर्यटक हाथी शिविर देख सकते हैं और इच्छानुसार जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं (सफारी खर्च स्वयं वहन करना होगा)।

    चौथे दिन होटल से चेक आउट के बाद कूनूर ले जाया जाता है, जहां सिम्स पार्क, लैम्ब्स रॉक, और डॉल्फिन्स नोज जैसे सुंदर दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाती है। शाम को मेट्टुपालयम स्टेशन पहुंचकर पर्यटक वापसी की ट्रेन पकड़ते हैं। यात्रा का समापन पांचवें दिन सुबह 6:25 बजे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर आगमन के साथ होता है।

    पैकेज में शामिल सुविधाएं

    इस IRCTC टूर पैकेज में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं शामिल की गई हैं, जो यात्रा को आरामदायक और स्मरणीय बनाती हैं। पैकेज के अंतर्गत चेन्नई से मेट्टुपालयम और वापसी की स्लीपर क्लास ट्रेन टिकट, ऊटी में दो रातों का होटल प्रवास, तथा होटल में प्रतिदिन नाश्ते की व्यवस्था शामिल है।

    पूरी यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थलों की सैर के लिए एसी निजी गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा, यात्रियों को यात्रा बीमा, टोल टैक्स, पार्किंग शुल्क, और अन्य लागू करों से भी मुक्त रखा गया है।

    पैकेज में क्या शामिल नहीं

    हालांकि, इस पैकेज में कुछ चीजें शामिल नहीं हैं जिनका खर्च यात्रियों को स्वयं उठाना होगा। इनमें मुदुमलाई सफारी शुल्क, प्रवेश टिकटें, ट्रेन या होटल में भोजन, और व्यक्तिगत खर्च जैसे पानी, टिप्स, फोन आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कोई गाइड सेवा भी इस पैकेज में प्रदान नहीं की जाती है।

    यात्रा की शर्तें

    यात्रा की पुष्टि के लिए कम से कम दो यात्रियों का बुकिंग होना अनिवार्य है। मौसम, ट्रेन संचालन या स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कार्यक्रम में बदलाव संभव है, जिसके लिए IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा। सभी यात्रियों को यात्रा के समय सरकारी मान्य फोटो पहचान पत्र साथ रखना आवश्यक है। रद्दीकरण की स्थिति में पैकेज शुल्क में कटौती की जाएगी। 15 दिन पहले तक रद्द करने पर ₹250 प्रति यात्री की कटौती होती है, जबकि 4 दिन से कम समय में रद्द करने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

    कहां करें संपर्क

    इस पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी या बुकिंग के लिए, यात्री निम्नलिखित संपर्कों पर संपर्क कर सकते हैं।

    चेन्नई में श्री गौतम- 8287931974 / 9003140739 / 9363488231, cowthanman.n.s@irctc.com / tourismmas@irctc.com), मदुरै में श्री कलैसेल्वन ( 8287932122, tourismmdu@irctc.com) और त्रिची में श्री शिवा ( 8287932070, irctcaomdu@gmail.com)। शामिल हैं।

     यह भी पढ़ें: देश के सबसे धनी और प्रसिद्ध मंदिर घूमने का मौका, जानें कितना है किराया