Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सामान्य रेलवे रिजर्वेशन में भी सरकार ने अनिवार्य किया Aadhaar ऑथेंटिकेशन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:32 PM (IST)

    1 अक्टूबर से IRCTC वेबसाइट ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग (IRCTC online ticket booking) के पहले 15 मिनट के दौपरान आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य (Aadhaar authentication IRCTC) किया गया है। यह कदम आम उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचाने और दुरुपयोग रोकने के लिए उठाया गया है। पूरी जानकारी

    Hero Image
    1 अक्टूबर से, IRCTC वेबसाइट/ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग।

    नई दिल्ली। 1 अक्टूबर से, IRCTC वेबसाइट, ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए पहले 15 मिनट के दौरान आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है ताकि आम उपयोगकर्ताओं को आसानी से टिकट उपलब्ध हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने यह नियम लागू करने के पीछे इसे बेईमानी करने वाले लोगों के दुरुपयोग को रोकने की लिए उठाया गया कदम बताया है।  

    भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत PRS काउंटरों पर सामान्य आरक्षित टिकटों (General Reservation Ticket) की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं किया है। 

    ऑथराइज्ड टिकट एजेंटों के जनरल रिजर्वेशन खुलने के 10 मिनट के प्रतिबंध में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    कैसे काम करेगा नया नियम 

    उदाहरण के लिए, यदि कोई रेल यात्री 15 नवंबर के लिए नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली शिव गंगा एक्सप्रेस में टिकट बुक करना चाहता है, तो बुकिंग विंडो 16 सितंबर को रात 12:20 बजे खुलेगी।

    रात 12:20 बजे से 12:35 बजे के बीच, केवल आधार ऑथेंटिकेशन IRCTC अकाउंट वाले यूजर्स ही इस ट्रेन के लिए टिकट बुक कर पाएंगे। आधार ऑथेंटिकेशन के बिना, इस खास 15 मिनट के दौरान, जब मांग आमतौर पर बहुत अधिक होती है, कोई भी बुकिंग नहीं कर पाएंगे।

    त्यौहारों और शादियों के मौसम में प्रभाव

    दिवाली, छठ पूजा और होली जैसे प्रमुख त्योहारों के साथ-साथ शादियों के मौसम में ट्रेन टिकटों की मांग में भारी बढ़ोतरी होती है, खासकर जब यात्रा की तारीख से 60 दिन पहले बुकिंग विंडो खुलती है।

    इससे सामान्य बुकिंग के माध्यम से टिकट पाने की कोशिश करने वाले यात्रियों के बीच, तत्काल बुकिंग के दौरान देखी जाने वाली भीड़ जैसी ही, कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा हो जाती है।

    नए आधार-आधारित नियम से बुकिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी होने और इन व्यस्त समय के दौरान धोखाधड़ी वाली बुकिंग में कमी आने की उम्मीद है।

    तत्काल बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण पहले से ही अनिवार्य

    यह पहली बार नहीं है जब आधार ऑथेंटिकेशन को ट्रेन टिकट बुकिंग से जोड़ा गया है। जुलाई 2025 में, भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्रियों के लिए आधार-ऑथेंटिकेशन IRCTC अकाउंट अनिवार्य कर दिया था।

    बिना आधार ऑथेंटिकेशन वाले यूजर्स को IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने से रोक दिया गया था।

    यात्रियों को क्या करना होगा

    यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे असुविधा से बचने के लिए 1 अक्टूबर से पहले ही अपने आधार नंबर को अपने IRCTC खातों से लिंक कर लें।

    सामान्य आरक्षण बुकिंग विंडो प्रतिदिन सुबह 12:20 बजे से रात 11:45 बजे तक खुली रहती है और यात्रा तारीख से 60 दिन पहले बुकिंग शुरू होती है।

    नया नियम विशेष रूप से बुकिंग विंडो के शुरुआती 15 मिनटों पर लागू होगा, जब टिकटों की मांग सबसे अधिक होती है।

    इन बदलाव के साथ, रेलवे का लक्ष्या पूरे भारत में लाखों यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित और निष्पक्ष टिकटिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करना है।

    यह भी पढ़ें : फेस्टिव सीजन में जाना है घर, तो ऐसे करें IRCTC पोर्टल पर तत्काल टिकट बुक, परिवार के साथ मनेगी दिवाली-छठ