Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कंपनी को एक साथ मिले ₹16,00,00,00,000 के तीन ऑर्डर; अब सोमवार को धूम मचाएंगे शेयर, एक साल से 40% घाटे में थे

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:02 AM (IST)

    Ircon International को एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं। तीनों ऑर्डर की कुल कीमत 1600 करोड़ रुपए से ज्यादा है। Ircon ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे पहला ऑर्डर रेलवे की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है जो 529 करोड़ रुपए का है। कंपनी को दूसरा और तीसरा ऑर्डर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है।

    Hero Image
    कंपनी को पहला ऑर्डर RVNL और दूसरा-तीसरा ऑर्डर MMRDA से मिला है।

    नई दिल्ली| Ircon International Share Price :  भारतीय रेलवे की सरकारी कंपनी Ircon International Limited को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं। इनकी कुल कीमत 1,600 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे पहला ऑर्डर रेलवे की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है, जो 529 करोड़ रुपए का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी को दूसरा और तीसरा ऑर्डर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से मिला है। जिसकी कीमत- 471 करोड़ रुपए और 642 करोड़ रुपए है। ये खबर ऐसे समय सामने आई है, जब इरकॉन का शेयर पिछले एक साल से 40 फीसदी का नुकसान करा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि पीएसयू स्टॉक सोमवार को शेयर बाजार में हलचल मचा सकता है और निवेशकों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है। 

    इंदौर-बुदनी सेक्शन के लिए मिला ₹529 करोड़ का प्रोजेक्ट

    RVNL से मिले पहले ऑर्डर मुताबिक, IRCON मध्य प्रदेश में एक नई रेलवे लाइन बनाएगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को इंदौर-बुदनी सेक्शन के बीच रेलवे लइन बनानी है। यह प्रोजेक्ट 755,78,21,993 रुपए (755 करोड़) का है, जिसमें IRCON की हिस्सेदारी 70 फीसदी यानी करीब 529 करोड़ रुपए की है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 36 महीने में पूरा करना है।

    यह भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस का बढ़ रहा ट्रेंड , हर महीने ₹1,00,000 की कमाई; जानें कैसे कर सकते हैं शुरू?

    MMRDA ने दिया ₹1113 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

    IRCON को दूसरा और तीसरा ऑर्डर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है। जिसमें पहला ऑर्डर मुंबई मेट्रो की लाइन-6 के लिए है, जो स्वामी समर्थ नगर को विखरोली से जोड़ेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को पावर सप्लाई, टैक्शन, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने जैसे काम को पूरा करना होगा। इस ऑर्डर की कीमत 642,44,02,451 रुपए (642 करोड़) है।

    इसके अलावा कंपनी को MMRDA से दूसरा ऑर्डर मुंबई मेट्रो की लाइन-5 के लिए मिला है। इसके तहत कंपनी को सब-स्टेशन बनाने के अलावा केबल को बिछाने का काम करना हो। साथ ही, स्टेशनों पर दूसरे इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल का भी काम करना होगा। इस ऑर्डर की कुल कीमत 471,29,72,820 रुपए (471 करोड़) है।

    यह भी पढ़ें- पांच साल में ₹10000 के बनाए 7 लाख, ऑल टाइम हाई पर स्टॉक; अब स्प्लिट और बोनस एक साथ, एक शेयर के हो जाएंगे 15

    कैसा है पीएसयू स्टॉक का प्रदर्शन

    शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 189.99 रुपए के साथ ओपन हुआ और 186.74 रुपए पर बंद हुए। शेयरों में 1.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पीएसयू स्टॉक में पिछले एक साल में 40 फीसदी की गिरावट आई और 52 वीक के हाई लेवल से 43% सस्ता हो गया है।

    हालांकि, कंपनी ने पांच साल में 306 फीसदी का रिटर्न दिया है। जुलाई 2020 में कंपनी का शेयर 46 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, जो अब 186 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। स्टॉक अब तक कुल 350 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है।

    यह भी पढ़ें- कहीं आपके गोल्ड में तो नहीं मिला चांदी और तांबा, जानें क्या होता है कैरेट? जानें एक-एक डिटेल

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)