Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते बाजार में होगी IPO की बहार, गोल्ड और आईटी कंपनी के ऑफर पर निवेशकों की नजर

    IPO Open Next Week बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को दो और मौके मिलने जा रहे हैं। Senco Gold IPO का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलेगा। Synoptics Technologies IPO में 5 जुलाई तक निवेश कर सकते हैं। इन आईपीओ के लॉट साइज प्राइस बैंड और बोली लगाने की आखिरी तारीख के बारे में इस रिपोर्ट में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 02 Jul 2023 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Senco Gold का आईपीओ मंगलवार को खुलेगा।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप भी आईपीओ में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। आने वाले हफ्ते में कुल दो आईपीओ खुलने वाले हैं। इसमें से एक गोल्ड सेक्टर और दूसरा आईटी सेक्टर से है। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेनको गोल्ड आईपीओ (Senco Gold IPO)

    Senco Gold पूरे भारत में एक जाना पहचाना गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी। कंपनी का कारोबार गोल्ड, डायमंड, सिल्वर, प्लेटिनम और अन्य कीमती पत्थरों में कारोबार है।

    सेनको गोल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 301 रुपये से 307 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इसका लॉट साइज 47 शेयरों का रखा गया है। आईपीओ 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई के बीच खुलेगा। आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी।

    कंपनी की ओर से आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट के लिए उपयोग किया जाएगा। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी के पास 2905 करोड़ रुपये की एसेट है और कंपनी का आय 4108.54 करोड़ और मुनाफा 158.48 करोड़ रुपये का था।

    सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ (Synoptics Technologies IPO)

    सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज एक एसएमई आईपीओ है। इसका सब्सक्रिप्शन 30 जून को खुल गया और 5 जुलाई, 2023 को बंद होगा। कंपनी का शेयर प्राइस 237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इशू 54.03 करोड़ रुपये का है। इसमें से 35.08 करोड़ का फ्रैश इश्यू और 18.96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। इसका लॉट साइज 600 शेयरों का है।

    कंपनी का आईटी सेक्टर में कारोबार है और हाल ही में बीएसएनएल से करार किया है। कंपनी सरकारी संस्थाओं के अलावा टाटा कम्युनिकेशंस , ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड, शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड, हेन्नेस एंड मॉरिट्ज़ (एच एंड एम) जैसी कंपनियों को भी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।