IPO: तीन कंपनियों के आईपीओ पर सबकी नजर, निवेश करने का आज है आखिरी मौका
IPO Update शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से पहले कंपनियां निवेश के लिए आईपीओ खोलते हैं। अभी तीन कंपनियों का आईपीओ खुला है। यह कंपनियां Vishal Mega Mart Sai Life Sciences Mobikwik हैं। इन तीनों कंपनियों के आईपीओ पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। आज इन आईपीओ में निवेश करने की आखिरी तारीख है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने से पहले कंपनियां आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) जारी करती है। वर्तमान में तीन कंपनियों का आईपीओ निवेश के लिए खुला है। इन आईपीओ पर कई निवेशकों की नजर बनी है। यह तीन आईपीओ Vishal Mega Mart, Sai Life Sciences , Mobikwik हैं। आपको बता दें कि यह आईपीओ आज शाम को निवेश के लिए बंद हो जाएंगे। इसका मतलब है कि आप शाम 5 बजे तक ही इसमें निवेश कर सकते हैं।
हम आपको नीचे इन आईपीओ और उनके जीएमपी (IPO GMP) के बारे में बताएंगे।
विशाल मेगा मार्ट आईपीओ (Vishal Mega Mart IPO)
विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ 11 दिसंबर को खुला था। इस आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है। यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है। अगर आईपीओ के साइज की बात करें तो वह 8000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये तय किया है। आपको बता दें कि सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यह आईपीओ क्यूआईबी निवेशकों की कैटेगरी के अलावा पूरी तरह से फुल हो गया था।
विशाल मेगा मार्ट का प्रदर्शन ग्रे मार्केट (Vishal Mega Mart IPO GMP) में भी काफी अच्छा रहा है। आज कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 16 रुपये के प्रीमियम पर है। इसका मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग वैल्यू 82 रुपये हो सकती है।
मोबिक्विक आईपीओ (Mobikwik IPO)
फिनटेक कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ में निवेश का भी आज आखिरी दिन है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गई है। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन कंपनी का आईपीओ 21.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह साफ दिखा रहा है कि निवेशकों की दिलचस्पी इस आईपीओ में है।
मोबिक्विक आईपीओ की जीएमपी (Mobikwik IPO GMP) की बात करें तो ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर प्रीमियम पर हैं। आज कंपनी के शेयर 156 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। यह इश्यू प्राइस से 50 फीसदी प्रीमियम के संकेत दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने अपडेट किया पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें फ्यूल के लेटेस्ट रेट
साई लाइफ साइसेंज आईपीओ (Sai Life Sciences IPO)
साई लाइफ साइसेंज आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर 2024 को बाजार में सूचीबद्ध होंगे। कंपनी के आईपीओ को भी निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। सब्सिक्रिप्शन के दूसरे दिन यह आईपीओ 1.26 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी के जीएमपी की बात करें तो (Sai Life Sciences IPO GMP)यह भी ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आज साई लाइफ साइसेंज आईपीओ 19 रुपये के जीएमपी पर है।
यह भी पढ़ें: UPI Lite: इंटरनेट नहीं चल रहा पर यूपीआई चलेगा, 5000 रुपये तक की होगी पेमेंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।