Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO Listing: Protean eGov का आईपीओ आज बाजार में होगा लिस्ट, 40 रुपये तक दे सकता है प्रीमियम

    प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आज स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रोटीन ईगॉव आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा। कंपनी का आईपीओ आज स्टॉक एक्सचेंज के विशेष प्रारंभिक सत्र में सूचीबद्ध किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी ने इस आईपीओ का उच्च प्राइस बैंड 792 रुपये तय किया था।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Mon, 13 Nov 2023 09:03 AM (IST)
    Hero Image
    कंपनी का आईपीओ प्राइस उच्च बैंड के साथ 792 रुपये था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आईटी सॉल्यूशन कंपनी Protean eGov Technologies Limited आज शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है। प्रोटीन ईगॉव का आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा।

    आज बाजार के स्पेशल प्री-सेशन में कंपनी का आईपीओ लिस्ट होगा। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

    30 से 40 रुपये का प्रीमियम दे सकता है स्टॉक

    विशेषज्ञों की माने तो प्रोटीन ईगॉव का आईपीओ 30 रुपये से 40 रुपये का प्रीमियम दे सकता है। कंपनी का स्टॉक लगभग 870 रुपये पर खुलने की उम्मीद है। कंपनी का आईपीओ प्राइस उच्च बैंड के साथ 792 रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: SIP Investment: एसआईपी में करते हैं निवेश? अपने इन्वेस्टमेंट पर हाई रिटर्न पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

    क्या था आईपीओ ऑफर?

    कंपनी का यह आईपीओ ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था। ओएफएस के जरिए कंपनी ने 61.91 लाख इक्विटी शेयरों बेचे जिसपर ऑफर के बंद होने पर 23.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

    RII ने आईपीओ को 8.9 गुना और NII ने आईपीओ को 31.63 गुना सब्सक्राइब किया था। आपको बता दें कि इस ओएफएस में 360 वन स्पेशल अपॉर्चुनिटीज फंड, एनएसई इन्वेस्टमेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, डॉयचे बैंक सहित अन्य अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है।

    कंपनी का आईपीओ ऑफर 6 नवंबर से 8 नवंबर तक के लिए खुला था जिसका प्राइस बैंड 752-792 रुपये था। कंपनी का यह आईपीओ साइज 490.33 करोड़ रुपये का था।

    एंकर निवेशकों से जुटाए इतने करोड़

    कंपनी ने अपने आईपीओ ऑफर से पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एलआईसी म्यूचुअल फंड, सोसाइटी जेनरल सहित कई एंकर निवेशकों से 143.5 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इक्विरस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

    ये भी पढ़ें: PF Balance: पीएफ अकाउंट में ब्याज दर क्रेडिट कर रहा है EPFO, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस