Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपकी कार को पार्क करेगा यह मोबाइल फोन

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 Jan 2014 11:26 AM (IST)

    आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी तो होगी। ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई फोन आपकी कार को पार्क करे। लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। अब आपको कार पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आपका आईफोन ही आपको कार पार्क करने में मदद करेगा। जी हां, वेलियो नामक कंपनी लॉस वेगास में आयोजित होने वाले

    नई दिल्ली। आपको यह पढ़कर थोड़ी हैरानी तो होगी। ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई फोन आपकी कार को पार्क करे। लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है। अब आपको कार पार्क करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आपका आईफोन ही आपको कार पार्क करने में मदद करेगा। जी हां, वेलियो नामक कंपनी लॉस वेगास में आयोजित होने वाले सीईएस 2014 में आईफोन से सेल्फ पार्किग सिस्टम को प्रदर्शित करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि, इस सिस्टम को रैंज रोवर इवोक एसयूवी में प्रयोग किया जायेगा। इस सिस्टम में एक एप्लीकेशन को शामिल किया गया है जो कि कार के चालू हालत में उसे दिशा निर्देश देगा और आपका आईफोन आपकी कार से सिंक्रोनाइज्ड रहेगा। इतना ही नहीं ये एप्लीकेशन कार के चलने की दशा में खुद ही पार्किग के लिए जगह भी तलाश लेगा और खुद-बखुद कार को पार्क करेगा।

    .आखिर इनके पास कैसे पहुंचता है आपका मोबाइल नंबर?

    गौरतलब है कि कार को बेहतर ढ़ंग से पार्क होने के लिये कार में कंपनी ने 12 अल्ट्रॉसोनिक सेंसर, लेजर स्कैनर और 4 कैमरों का प्रयोग किया है। जो कि कार के चारों तरफ की स्थिती का पूरा जायजा हर वक्त लेते रहेंगे।

    कार में बैठते ही स्मार्टफोन पूछेगा म्यूजिक चलाना है या नहीं

    इसके अलावा, इस कार में एक सीपीयू को भी इंजन के साथ ही लगाया गया है, जो कि इंजन को कंट्रोल करेगा। जो कि कार के इंजन, ब्रेकिंग और स्टीयरिंग को पहले से ही मौजूद डाटा के अनुसार संकेत देगा और उसे बेहतर ढंग से पार्क करने में मदद करेगा। आप खुद इसे इंटरनेट पर मौजूद वीडियो में देखकर इस बात को जान सकते हैं कि कितनी आसानी से एक फोन की मदद से कार को पार्क किया जा सकता है।