Move to Jagran APP

ओबामा के दौरे से अमेरिका संग बने नये व्यावसायिक संबंधः जेटली

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके भारत दौरे से वाशिंगटन के साथ नये व्यावसायिक संबंध बनाने में मदद मिली है। जेटली ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और मजबूती की ओर बढ़ रही है। अमेरिका के बड़े निवेशक भारत में

By Sudhir JhaEdited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 06:10 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उनके भारत दौरे से वाशिंगटन के साथ नये व्यावसायिक संबंध बनाने में मदद मिली है। जेटली ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और मजबूती की ओर बढ़ रही है। अमेरिका के बड़े निवेशक भारत में निवेश के लिए उत्साही नजरों से देख रहे हैं।

जेटली ने कहा कि अब निवेशक भारत को अधिक उत्साह की नजरों से देख रहे हैं। भूमि, बीमा, कोयला और खनन से संबंधित चार महत्वपूर्ण अध्यादेश सुधारों की दिशा में भारत के दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। पिछले कुछ साल से भारत की अर्थव्यवस्था को संदेह की नजरों से देखा जाने लगा था। इतना ही नहीं भारत की आर्थिक क्षमता को फ्रेजाइल- फाइव के एक सदस्य के रूप में आंका जाने लगा था।

पढ़ेंः निवेशकों पर टैक्स का बोझ नहीं बढ़ाएगी सरकारः जेटली

पढ़ेंः दिल्ली चुनाव में मुद्दा बन सकते हैं ओबामा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.