सोने के गहने नहीं, इनमें बढ़ी निवेशकों की रुचि, आगे कीमत कम होगी या ज्यादा?
ICRA ने आज एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में Gold की मांग सोने के प्रति निवेशकों का रुझान और इससे जुड़ी कई अन्य बातें बताई गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इस वित्त वर्ष 2025-26 में गोल्ड से बने गहनों की मांग बढ़ सकती है। हालांकि लोग इसे कम मात्रा में खरीदेंगे।

नई दिल्ली। सोना सिर्फ निवेश का जरिया नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावनाएं भी जुड़ी हुई हैं। यही कारण है कि भारत में सोने की कीमत बढ़ने के बाद भी लोग सोने से बने गहने, सिक्के और बार खरीदना पसंद करते हैं। रेटिंग एजेंसी ICRA के अनुसार इस वित्त वर्ष 2025-26 में सोने की बढ़ती कीमत के बाद भी मूल्य के आधार पर सोने की बिक्री बढ़ेगी। हालांकि मात्रा के लिहाज से कुल सोने की बिक्री में कमी आ सकती है। इस रिपोर्ट में कई और बातें भी सामने आई हैं। आइए इसे एक-एक करके समझते हैं।
सोने की कीमत, डिमांड और निवेशकों का रुझान
ICRA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में गोल्ड ज्वैलरी की डिमांड (मूल्य के आधार पर) में 12 से 14 फीसदी की बढ़ोतरी आ सकती है। हालांकि लोग अब सोना कम मात्रा में खरीद रहे हैं। मसलन पहले कम कीमत के चलते अगर कोई 20 ग्राम सोना ले रहा था, तो अब बढ़ती कीमत की वजह से उसने ये मात्रा घटाकर 10 ग्राम कर दिया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसलिए गोल्ड ज्वैलरी की मात्रा के आधार पर बिक्री में 9% से 10% की गिरावट आ सकती है। ऐसा पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में भी देखा गया था। तब गोल्ड ज्वेलरी की मात्रा में 7 फीसदी की गिरावट हुई थी।
सोने के सिक्के और बार की तरफ बढ़ा रुझान
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि लोग अब ज्यादा मात्रा में सोने से बने सिक्के और बार खरीदने लगे हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में सिक्के और बार की खरीदारी (मात्रा) में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले वित्त वर्ष इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद सोने की कुल बिक्री में सिक्के और बार की हिस्सेदारी बढ़कर 35 फीसदी हो जाएगी।
बढ़ती कीमत के बाद भी लोग सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। क्योंकि विश्व अर्थव्यस्था में अनिश्चितता बढ़ रही है, जिसकी वजह से लोग सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर बढ़ रहे हैं।
मांग से क्या पड़ेगा कीमत पर प्रभाव?
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में सोने की कीमत में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। वही पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल इसमें करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद है। रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत बढ़ने के बावजूद लोग सोने में निवेश करेंगे, जिससे इसकी वैल्यू भी बढ़ेगी। हालांकि इसे अब कम मात्रा में खरीदा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।