मूर्ति आये और बड़े अधिकारी गये, इंफोसिस में एक और इस्तीफा
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के चेयरमैन पद पर वापसी के बाद से शीर्ष अधिकारियों का कंपनी छोड़ना जारी है। कंपनी के भारतीय कारोबार के ऑपरेशन हेड चंद्रशेखर काकाल ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रबंधन के वह नौंवे ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने यह रास्ता अख्तियार किया है। मूर्ति ने पहले ही य
नई दिल्ली। इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के चेयरमैन पद पर वापसी के बाद से शीर्ष अधिकारियों का कंपनी छोड़ना जारी है। कंपनी के भारतीय कारोबार के ऑपरेशन हेड चंद्रशेखर काकाल ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रबंधन के वह नौंवे ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने यह रास्ता अख्तियार किया है।
मूर्ति ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि कंपनी में जो बेहतर प्रदर्शन नहीं करेंगे उन्हें जाना होगा। काकाल वर्ष 1999 से इंफोसिस को सेवाएं दे रहे थे। वह कंपनी के वैश्रि्वक कारोबार में एप्लिकेशन डेवलपमेंट, मेंटेनेंस, टेस्टिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सेवाएं भी दे रहे थे। वह इंफोसिस बीपीओ के बोर्ड में भी शामिल थे।
पढ़ें : इस शख्स की सैलरी है 1 रुपये, कंपनी का कारोबार 13000 करोड़ से ज्यादा
इंफोसिस ने अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी को दी गई जानकारी में कहा कि कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और एक्जिक्यूटिव काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर काकाल ने 19 मार्च, 2014 को कंपनी से इस्तीफे की इच्छा जताई। उनका इस्तीफा 18 अप्रैल से प्रभावी होगा। इससे पहले जुलाई 2013 में कंपनी के ग्लोबल सेल्स हेड बासब प्रधान और अगस्त में ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हेड अशोक वेमूरी ने कंपनी छोड़ी थी।
पढ़ें : नारायण मूर्ति की वापसी से इंफोसिस भरने लगी दम
नवंबर में इंफोसिस कंसल्टिंग के सह संस्थापक स्टीफन प्रैट ने इस्तीफा दिया था। सितंबर में ऑस्ट्रेलिया में बीपीओ सेल्स हेड कार्तिक जयरमन और बीपीओ हेड लैटिन अमेरिका हम्बटरे एंद्राडे ने कंपनी छोड़ी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।